Hathras, UP: मंगलवार की शाम को जैसे ही सत्संग में भगदड़ के दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई, पूरे देश में हाहाकार मच गया। करीब शाम सवा चार बजे पहली खबर सामने आई कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सत्संग में हुई भगदड़ जिसमें कुचलकर महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई। कुछ लोगों ने इस खबर को ये सोचकर उस वक्त नज़र अंदाज कर दिया कि शायद ये कोई छोटी मोटी भगदड़ है जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हो गए। लेकिन हर गुजरते पल के बाद ये गिनती बढ़नी शुरू हुई तो हालत खराब होने लगी। देखते ही देखते शाम होते होते ये आंकड़ा 100 को पार कर गया। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सन्नाटा छा गया। इस हादसे का सबसे खौफनाक पहलू ये था कि सत्संग में मची भगदड़ के बाद जब घायलों को पास के अस्पताल पहुँचाया गया तो वहां कहने को सिर्फ एक डॉक्टर और एक कंपाउंडर ही था। और दवा के नाम पर कुछ भी नहीं था। इससे हालात और भी ज्यादा भयानक हो गए।