हाथरस हादसे में सबसे बड़ा सनसनीखेज खुलासा, बाबा ने चरण रज के लिए उकसाया था... हाथरस:हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने बाबा के दो और सेवादारों को पकड़ा है.अब तक पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के न्यायिक आयोग के दल ने हाथरस में दो जुलाई को मची भगदड़ की घटना के प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अलावा अधिकारियों से रविवार को बातचीत की. इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गयी थी.आयोजकों ने तथ्यों को छिपाकर कार्यक्रम के आयोजन की इजाजत ली। इजाजत के लिए लागू शर्तों का पालन नहीं किया गया। आयोजकों ने पंडाल में क्षमता से ज्यादा भीड़ बुला कर जरूरी इंतजाम नहीं किये गये। न ही कार्यक्रम के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से दी गई इजाजत की शर्तों का पालन किया गया। ये भी कहा गया है कि आयोजक मंडल के सदस्यों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार भी किया। स्थानीय पुलिस को कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण से रोकने का प्रयास भी किया गया। भीड़ को सत्संग करने वाले बाबा से बिना किसी सुरक्षा इंतजाम मिलने की छूट दी गई जिससे हालात काबू से बाहर हो गये। भारी भीड़ के रहते मौके पर किसी तरह की बैरीकेडिंग या पैसेज की व्यवस्था भी नहीं की गई थी, फिर हादसा होने पर आयोजक मंडल के सदस्य भीड़ में घायल लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद करने के बजाए घटना स्थल से भाग खड़े हुए।
बाबा का घिनौना प्रसाद, सुंदर लड़कियों के साथ दूध से नहाता, साध्वी के खुलासे से मन घिन्ना जाएगा, देखिए ये वीडियो
ADVERTISEMENT
09 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 9 2024 4:00 PM)
बाबा का घिनौना प्रसाद, सुंदर लड़कियों के साथ दूध से नहाता, साध्वी के खुलासे से मन घिन्ना जाएगा, देखिए ये वीडियो
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT