मैनपुरी के बिछुआ आश्रम के अलावा भी बाबा नारायण साकार हरि के उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी आश्रम बताए जा रहे हैं। बाबा के कई बड़े-बड़े आश्रम अलग-अलग शहरों में बने हुए हैं। कासगंज, आगरा, कानपुर, शाहजहांपुर के साथ साथ ग्वालियर में भी आश्रम हैं। माना जा रहा है कि बाबा नारायण साकार हरि बेहद शातिर दिमाग का है। वो सोशल मीडिया से दूरी बना कर रखता है। यहां तक कि भक्तों को सत्संग में मोबाइल लाने की इजाजत भी नहीं है। यानी बाबा की वीडियो बनाने पर पूरी तरह पाबंदी है। बाबा ने अपने किले जैसे आश्रम को भी लोगों की नजरों से बचा कर रखा है। बाबा के बिछुआ आश्रम में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। गेट और बाउंड्री पर भी नहीं। सुनसान इलाके में बनी इस कोठी में सीसीटीवी कैमरे का ना लगा होना भी कई सवाल खड़े करता है। पुलिस से पूछताछ में सेवादारों ने बताया है कि ये आश्रम मैनपुरी के रामकुटी ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है।