नूंह में बड़ी हिंसा, पेट्रोल बम से आगजनी, मंदिर में फंसे सैकड़ों लोग, इंटरनेट सेवा बंद, क्या मोनू मानेसर है विवाद की वजह?

31 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 31 2023 6:45 PM)

follow google news

Haryana Nuh violence : नूंह में भारी हिंसा. तनाव. इंटरनेट सेवा बंद. धारा-144 लागू. क्या इसके पीछे मोनू मानेसर से जुड़ा है विवाद (Monu Manesar)

Haryana Nuh Violence : हरियाणा के नूंह में भारी तनाव है. भगवा यात्रा के दौरान दो गुटों में भयंकर टकराव हुआ. इसके बाद फायरिंग हुई. इस फायरिंग में कई लोगों के घायल होने की खबर है. कुछ लोगों की मौत की सूचना है लेकिन प्रशासन की तरफ से पुष्टि नहीं हुई है. 40 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. मंदिरों और इससे सटे घरों में भी तोड़फोड़ की गई. कई जगह आगजनी करने की खबर है. पेट्रोल बम भी कई जगह फेंके गए हैं. नलहड़ मंदिर में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की खबर है. एक थाने में भी आग लगाने की खबर है. नूंह, मेवात में भारी बवाल और हिंसा का मामला अब सोहना तक पहुंच गया है. 

पुलिस के पहुंचने पर पुलिस फोर्स पर भी उपद्रवियों ने पथराव किया है. जिसमें कई पुलिसवाले भी घायल हुए हैं. हालत बेहद तनाव भरा है. इसलिए नूंह जिले में इंटरनेट सेवा फिलहाल बंद कर दी गई है. पूरे जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है. काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. लेकिन तनाव और उपद्रव अभी जारी है. जिले से सटी सभी सीमाओं को सील भी कर दिया गया है. इस बीच, ये भी खबर है आ रही है विवाद के पीछे यात्रा में अचानक मोनू मानेसर (Monu Manesar) का पहुंचना है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. ये मोनू मानेसर वही है जिस पर नासिर और जुनैत हत्याकांड का आरोप है

Nuh Violence : नूंह में हिंसा, तनाव, फायरिंग

कैसे शुरू हुआ ब्रजमंडल यात्रा के दौरान ये बवाल

Why Nuh Violence : जानकारी मिली है नूंह में हर साल ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाती है. ये यात्रा नूंह जिले के कई इलाकों से निकाली जाती है. इसे ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा भी कहते हैं. इस यात्रा में सैकड़ों गाड़ियों में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए नल्हड़ शिव मंदिर जाते हैं.

आज यानी 31 जुलाई को नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर झिरका की तरफ जा रही थी. जब ये यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची थी तभी दूसरे समूह के लोग वहां थे. उसी समय दोनों में झड़प हो गई. जिसके बाद दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई. जिसके बाद पथराव और आगजनी शुरू कर दी गई.

Nuh Violence : नूंह में हिंसा, तनाव, फायरिंग

क्या मोनू मानेसर की वजह से हुआ बवाल

Monu Manesar Nuh case : इस बवाल होने के पीछे असली वजह का पता नहीं चला है. लेकिन चर्चा चल रही है कि इस ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने के लिए मोनू मानेसर भी पहुंचा था. ये मोनू मानेसर वही है जिस पर नासिर और जुनैत हत्याकांड का आरोप है. जैसे ही मोनू मानेसर यहां पर पहुंचा तभी कुछ लोगों ने उसे यात्रा में जाने से रोकने की कोशिश करने लगे थे. उसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और फिर बवाल शुरू हो गया. लेकिन मोनू मानेसर वाली कहानी को लेकर अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.

Nuh Violence : नूंह में हिंसा, तनाव, फायरिंग

कितने लोगों के घायल होने की खबर

Nuh Mewat News : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस उपद्रव में 40 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. कई घरों में भी तोड़फोड़ हुई है. कुछ मंदिर में भी तोड़फोड़ होने की खबर है. पथराव और गोलीबारी में अब तक 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. इनमें 3 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. नूंह में भारी तनाव और बढ़ती हुई हिंसा को देखते हुए पूरे शहर में पुलिस पीएसी की  10 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं. तिरंगा पार्क के आसपास के इलाके की दुकानें बंद करा दी गईं हैं. ये भी पता चला है कि नूंह में बवाल के दौरान काफी संख्या में उपद्रवियों ने लूटपाट भी की है. इससे व्यापारी खौफ में हैं.

Nuh Violence : नूंह में हिंसा, तनाव, फायरिंग

पेट्रोल बम से भी लगाई आग, थाने में तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि जब ये हिंसा शुरू हुई तो हिंसक भीड़ ने पेट्रोल बम फेंकना शुरू कर दिया. जिसके बाद नल्हड़ मंदिर में ही सैंकड़ों की संख्या में लोग फंसे हैं. ये भीड़ इतनी बेकाबू हो गई है कि घरों में तोड़फोड़ के साथ दुकानों में लूटपाट भी कर रही है.

 

    follow google newsfollow whatsapp