सोनीपत के गोहाना में हेड कांस्टेबल की हत्या, गोली मारकर फरार हुए कातिल, सड़क किनारे मिली खून से लथपथ लाश

13 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:10 PM)

follow google news

Sonipat: सूचना पाकर परिवार और पुलिस मौके पर पहुंचे प्रमोद का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था और उसकी छाती में गोली मारी गई थी।

सोनीपत से पवन राठी की रिपोर्ट

Haryana Murder: हरियाणा के सोनीपत के गोहाना के गांव रूखी में हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिले में हेड कांस्टेबल के मर्डर से सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक मृतक प्रमोद सोनीपत के मोहना थाना में तैनात थे। प्रमोद की लाश देर रात गांव रूखी के पास पड़ी मिली। मृतक हेड कांस्टेबल प्रमोद की गाड़ी और मोबाइल भी गायब है।

हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या

प्राथमिक जांच में पुलिस लूट की आशंका का मान रही है। फिलहाल बरोदा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भिजवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के जसिया गांव के रहने वाले कर्मवीर ने पुलिस को बताया था कि उसके चाचा का लड़का प्रमोद हरियाणा पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है उसकी ड्यूटी मुहाना थाने में थी।

परिवार का किसी भी आपसी रंजिश से इंकार

रात को उसे चौकी से फोन आया था कि उसे चचेरे भाई प्रमोद को गांव रुकी से थोड़ा आगे एक ढाबे के पास किसी व्यक्ति ने गोली मार दी है। सूचना पाकर परिवार और पुलिस मौके पर पहुंचे प्रमोद का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था और उसकी छाती में गोली मारी गई थी। प्राथमिक जांच में पुलिस का कहना है कि प्रमोद की कर और मोबाइल मौके से गायब मिले हैं। परिवार किसी भी आपसी रंजिश से इंकार कर रहा है। परिवार का कहना है कि प्रमोद से रात 11:00 बात हुई थी जब वह घर आने की बात कह रहा था।
 

    follow google newsfollow whatsapp