Goa Murder Case: चार साल के बेटे की हत्या की आरोपी व एआई स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ के पति ने शनिवार को जांच में सहयोग किया। जांच के अहम हिस्से के तौर पर सूचना के पति ने गोवा में कलंगुट पुलिस के सामने पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बता दें कि फिलहाल सूचना सेठ अपने पति से अलग रह रही थी।
गोवा बच्चा हत्याकांड: आरोपी सीईओ सूचना सेठ के पति थाने में दर्ज कराए बयान, कैमरा देखकर साध ली खामोशी
ADVERTISEMENT
13 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 13 2024 6:28 PM)
Goa Video: चार साल के बेटे की हत्या की आरोपी सूचना सेठ के पति थाने पहुंचे, गोवा में कलंगुट पुलिस के सामने पेश होकर बयान दिए।
ADVERTISEMENT
सूचना सेठ के पति का खुलासा
पुलिस के अनुसार सेठ ने उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे की कथित तौर पर गला घोटकर हत्या की, उसका शव एक बैग में रखा और बेंगलुरु वापस जाने के लिए टैक्सी ली लेकिन उसे आठ जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बीच रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गोवा पुलिस ने दर्ज किए बयान
अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी का पति वेंकट रमन दोपहर को बेंगलुरु से यहां आया और कलंगुट पुलिस थाने पहुंचा। हम जांच के तौर पर मामले में उसका बयान दर्ज करेंगे।’’ हत्या के वक्त रमन इंडोनेशिया के जकार्ता में था। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार महिला ने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या की कोशिश करने से पहले अपने बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी।
(PTI)
ADVERTISEMENT