आधे रास्ते बारातियों की रुकी गाड़ी. फूलों से सजी दूल्हे राजा की कार पर आधी रात लगा ब्रेक. तभी हुआ कुछ ऐसा की दूल्हे राजा सहित बाराती में शामिल सभी लोगों के होश फाख्ता हो गए. क्योंकि बड़े ही अरमानों से जिस दुल्हनिया को दूल्हे राजा अपने साथ अपने घर ले कर आ रहे थे वो  रात के अंधेरे में अचानक गायब हो गई. आप भी सोच रहे होंगे कि जरूर लड़की का पहले से कोई प्रेमी रहा होगा जिसके साथ मौका मिलते ही  नई नवेली दुल्हन फरार हो गई. लेकिन यहां पर मामला उल्टा है. देखिए ये रिपोर्ट.