उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कारनामों की वजह से हमेशा ही सुर्खीयों में रहती है। कभी मुंह से फायरिंग कर अपराधियों को घायल कर देती है तो कभी आशिक मिजाज होटल मे महिलाओं के साथ पकड़े जाते हैं. ऐसे भी कई मामले सामने आ चुके हैं जब पुलिसवाले शराब के नशे में टल्ली दिखाई दिए. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि तत्काल मदद के लिए तैनात Dail 100 कार को ही मयखाना बना दिया गया है। देखिए ये रिपोर्ट.
UP पुलिस का दारूबाज दारोगा, आधी रात को नशे में झूम रहा था
ADVERTISEMENT
26 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 26 2024 5:17 PM)
UP पुलिस का दारूबाज दारोगा, आधी रात को नशे में झूम रहा था
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT