Donald Trump LIVE: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) मैनहटन कोर्ट पहुंचे, जहाँ उन्होंने सरेंडर (Trump surrendered) कर दिया. पेशी से ठीक पहले ट्रंप ने सरेंडर कर दिया. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को सरेंडर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रंप पर गलत तरीके से पेमेंट करने का आरोप है.
Donald Trump LIVE: मैनहैटन कोर्ट के बाहर ट्रंप ने किया सरेंडर, हुए गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
04 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 5 2023 12:14 AM)
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैनहटन कोर्ट पहुंचे, जहाँ उन्होंने सरेंडर कर दिया। पेशी से ठीक पहले ट्रंप ने सरेंडर कर दिया
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) अब से कुछ देर बाद यानी करीब पौने 12 बजे के आसपास मीडिया से बात करेंगे. पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Porn Star stormy daniels) से जुड़े सनसनीखेज दावे पर कोर्ट में पेशी से पहले और बाद में वो मीडिया को जानकारी देंगे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए मैनहट्टन कोर्ट के आसपास 35 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. असल में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का दावा है कि फिल्मों में काम दिलाने का बहाना बनाकर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने सेक्स किया था. 2016 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले उनकी तरफ से सीक्रेट पेमेंट कराया गया था ताकी उसकी बात दुनिया के सामने नहीं आ सके. इसके एवज में कुल 1.30 लाख अमेरिकी डॉलर की पेमेंट हुई थी.
ADVERTISEMENT
अभी डोनाल्ड ट्रंप जिस मामले में फंसे हैं, वह साल 2016 में उनके राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले का है। आरोप है कि ट्रंप ने एडल्ट स्टार को अपना मुंह बंद रखने और अपने साथ अफेयर होने की बात सार्वजनिक न करने के एवज में 1.30 लाख डॉलर का भुगतान किया था। एडल्ट स्टार स्टॉर्मी का आरोप है कि ट्रंप ने नेवादा में एक सेलेब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अपने होटल रूम में बुलाया था और उन्हें टीवी स्टार बनाने का वादा किया था।"
ADVERTISEMENT