दिल्ली से अरविंद ओझा के साथ ओपी शुक्ला की रिपोर्ट
Video: तेल चोरों ने खोदी 40 मीटर लंबी सुरंग, इंडियन ऑयल के पाइप लाइन से तेल की चोरी का भंडाफोड़, देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT
06 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 6 2023 5:25 PM)
Delhi Shocking Video: 29 सितंबर को इंडियन ऑयल की पाइपलाइन की नियमित जांच के दौरान चोरी का पता चला था।
Delhi Shocking Video: इंडियन ऑयल अधिकारियों को 29 सितंबर को ये अंदेशा हुआ था की पाइप लाइन में सेंध लगाकर तेल की चोरी की जा रही है। जिसके बाद 4 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दी गई। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सेंधमारी द्वारका जिले के पोचनपुर गांव से हो रही थी। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल जिस प्लॉट पर पाइप लाइन की चोरी की गई थी उसके मालिक राकेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इसमें एक गैंग शामिल है जो बेहद शातिराना तरीके से न सिर्फ तेल चोरी कर रहा था बल्कि उसे बेच भी रहा था।
ADVERTISEMENT
तेल चोरों ने खोदी 40 मीटर लंबी सुरंग
पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में है ताकि ये पता लग सके की ये लोग चोरी का तेल कहां बेच रहे थे। पुलिस को जांच में पता चला कि चोरों ने तेल चोरी के लिए बाकायदा आईओसीएल पाइपलाइन को ड्रिल किया था और वाल्व तंत्र का उपयोग करके पाइपलाइन में एक प्लास्टिक पाइप डाला था।
प्लॉट में सुरंग बनाई गई
हैरानी की बात ये है कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खुदाई के बाद पता चला कि घटनास्थल पर तेल पाइपलाइन में छेद कर तेल निकालने की मशीन लगी हुई थी जिसमें दो प्लास्टिक पाइप जुड़े हुए थे। इन्हें पाइपलाइन से करीब 40 मीटर की दूरी पर एक प्लॉट में सुरंग बनाकर निकाला गया।
तेल पाइपलाइन में छेद कर तेल निकालने की मशीन
जांच के दौरान यह पाया गया कि पाइप आरोपी व्यक्तियों द्वारा खोदी गई एक भूमिगत सुरंग में बिछाया गया है और राकेश उर्फ गोलू, ग्राम पोचनपुर, दिल्ली के प्लॉट में सामने आया है। प्लॉट के मालिक राकेश उर्फ गोलू निवासी ग्राम पोचनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूरे नेक्सस के बारे में पूछताछ की जा रही है। पूरे ग्रुप को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
ADVERTISEMENT