दिल्ली से लवली बख्शी की रिपोर्ट
अनसेफ दिल्ली : ऑफिस से घर लौट रही लड़की को दौड़ाकर बदमाशों ने भयंकर तरीके से लूटा, CCTV वीडियो देख दहल जाएंगे
ADVERTISEMENT
01 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
Delhi Crime News Video : दिल्ली में रात में ऑफिस से घर लौटने वाली लड़कियों को ये वीडियो जरूर देखना चाहिए.
Delhi Crime News : ऑफिस से रात में घर लौटने वाली लड़कियां इन लुटेरों के इस वीडियो को एक बार जरूर देख लें. ताकी कैब से आने के बाद वो घर तक बिना किसी सुरक्षा में अकेले ना जाएं. क्योंकि ऐसे बदमाश उन्हीं लड़कियों को निशाना बना रहे हैं जो गली में अकेले पैदल घर तक जाती हैं. दिल्ली के पंजाबी बाग की ये घटना दिल दहलाने वाली है. लड़की मेन रोड पर उतरकर पैदल घर आ रही है तभी बदमाश पीछे लग जाते हैं. लड़की भागती है. बदमाश पीछा करते हैं. फिर धक्का देते हैं. लड़की सड़क पर गिर जाती है. बदमाश उससे लूटपाट करने लगते हैं.
ADVERTISEMENT
CCTV में कैद हुई लूट की ये सनसनीखेज घटना
राजधानी दिल्ली की पॉश कॉलोनी की सड़क पर जिस बेखौफ तरीके से एक लड़की से लूटपाट हुई उसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा. अगर ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद ना होती तो शायद घटना की गंभीरता को कोई समझ नहीं पाता. एक लड़की 25 फरवरी की रात करीब साढ़े 10 बजे ऑफिस से घर लौटती है. बाकयादा कैब से उसे घर के पास वाली गली में ड्रॉप किया जाता है. इसके बाद वो कुछ कदम चलकर अपने घर की तरफ जाती है. तभी एक लड़का आता है. कोई पता पूछता है और फिर बैग लूटने लगता है.
लड़की विरोध करती है तो चाकू निकाल देते हैं धमकी
लड़की विरोध करती है तो वो चाकू निकाल लेता है. लड़की डरकर सड़क पर बैठ जाती है. अपना बैग लूटे जाने से रोकने की कोशिश करती है. लेकिन बदमाश नहीं माना. उसका साथी भी आ गया. दोनों ने चाकू दिखाकर सड़क के बीचोंबीच ही उससे लूटपाट करते हैं और फिर फरार हो जाते हैं. ये सनसनीखेज घटना है कि दिल्ली की पॉश कॉलोनी पंजाबी बाग की. लड़की पीरागढ़ी से कैब से पंजाबी बाग आई थी. लड़की ने बताया कि बदमाशों ने उसे चाकू से मारने की धमकी देकर गले से सोने की चेन तोड़ लेते हैं. फिर वो खुद हिम्मत दिखाकर बदमाशों को पकड़ने कीकोशिश करती है लेकिन तभी कपड़े में लपेटा हुआ चाकू बाहर निकालकर बदमाश गले पर लगा देते हैं और मारने की धमकी देते हैं. इसके बाद बदमाश उस लड़की का पर्स भी लूट लेते हैं. अब दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT