दिल्ली पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में एक स्टेट लेवल के गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सुमित के रूप में हुई है, जो दो बार गोल्ड मेडल जीत चुका है. पुलिस ने बताया कि सुमित के दोस्त सागर की एक लड़की के चक्कर में दूसरे लड़के विष्णु से दुश्मनी थी, दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी के चलते साजिश रची गई और विष्णु पर गोलियां चलाई गई. जानिए पूरा मामला क्या है.