G20 में गजब सुरक्षा : जमीन से लेकर हवा तक, 50 हजार कैमरे, सीक्रेट फोर्स ऐसे करेगी सिक्योरिटी

07 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 7 2023 10:50 PM)

follow google news

G20 Security : दिल्ली में जी-20 समिट को लेकर कैसी सुरक्षा व्यवस्था. जानिए इस रिपोर्ट से...

Delhi G20 Security : दिल्ली में G20 समिट में कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था. 20 सबसे ताकतवर देशों के नेता कहां रुकेंगे. कैसी होगी उनकी सिक्योरिटी. अगर कोई घटना हो जाए तो कैसी है हमारे देश में तैयारी. कैसे सड़क से लेकर हवा तक, हर जगह हमारे सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. भारत मंडपम के अंदर और आसपास कैसी रहेगी सिक्योरिटी की व्यवस्था. आइए जानते हैं शम्स ताहिर खान के साथ अरविंद ओझा और हिमांशु मिश्रा की इस खास रिपोर्ट से...

G20 India News Security VVIP Delhi Police

जमीन से लेकर आसमां तक होगी सुरक्षा

G20 News : दुनिया के 20 सबसे ताक़तवर देश के नेता नेताओं के साथ 1200 हाई लेवल डिगनिटरीज़. एक लाख स्टाफ-डेलीगेशन क़रीब 500 वीवीआपी कारों का क़ाफ़िला. वीवीआईपी मेहमानों के रुकने के लिए 23 पांच सितारा होटल. दिल्ली का 35 किलोमीटर का इलाक़ा और भारत मंड़पम की एक छत.  80 के दशक के बाद ये पहला मौक़ा है जब दुनिया के बीस सबसे ताक़तवर नेता दिल्ली में एक साथ एक ही छत के नीचे पूरे दो दिन रहेंगे। भारत मंडपम के अंदर इन दो दिनों में जो भी बातचीत हो। लेकिन इस दौरान पूरी दिल्ली खास कर दिल्ली के कुल 35 कलोमीटर के इंच-इंच इलाके में एक साथ 50 हजार निगाहों की नज़र बस एक ही चीज़ पर होगी। ख़तरा। ज़मीन के नीचे से लेकर ज़मीन के ऊपर तक, रोशनी से लेकर हवा तक, 35 किलोमीटर के दायरे में झांकने वाली हर खिड़कियों तक जहां भी ज़रा सा भी खतरा का अहसास होगा उससे निपटने और उसे निपटाने की भरपूर तैयारी हो चुकी है। 

 

50 हजार दिल्ली पुलिस जवान, NSG, CRPF समेत ऐसी रहेगी सुरक्षा

G20 Delhi Police News : 50 हज़ार दिल्ली पुलिस के जवान पैरामिलिट्री फ़ोर्स एनएसजी और सीआरपीएफ़ के कमांडो हाई राइज़ बिल्डिंग पर एंटी एयरक्राफ्ट गन 40 हज़ार से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरे चेहरे को पढ़ने वाले 'फ़ेस रिकॉगनिशन' कैमरे पुलिस और कमांडो के स्नाइपर्स खोजी कुत्तों की मदद से तलाशी प्रगति मैदान के नीचे टनल में तैनाती 23 पांच सितारा होटलों की 24 घंटे निगरानी भारत मंडपम और 23 होटलों के ऊपर नो फ़्लाई ज़ोन। ये तो सिर्फ़ एक झलक है सुरक्षा से जुड़ी उन तैयारियों की, जो दिल्ली में होने वाले जी-20 के मद्देनज़र की जा रही है। पर कुछ तैयारियां तो ऐसी हैं जो दिखाई तक नहीं देंगी। 

G20 India News Security VVIP

जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे-चप्पे पर नजर

G20 Summit Security : जमीन और आसमान के अलावा हवा तक पर नजरें हैं कि कहीं इस हवा को कोई जहरीला ना बना दें। बायो वेपन से लेकर केमिकल वेपन तक से कैसे निपटना है इसके लिए भी दिल्ली पूरी तरह से तैय़ार है। अगर तमाम तैयारी के बावजूद बदकिस्मती से कहीं कोई आतंकी हमला हो जाता है तो कैसे नुकसान कम से कम हो इसकी भी तैयारी की गई है। ये डमी ट्राय़ल ऐसे ही एक हमले की हो रही है। 

किसी भी हमले के दौरान पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को हथियारों की कमी ना पड़ जाए इसके लिए बाकायदा होटल के अंदर हथियारों से भरा गोदाम बनाया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को खास इस मौके के लिए तमाम आधुनिुक हथियार मुहैया कराए गए है। जिन हथियारों का इस्तेमाल जवान कर रहे हैं उनके लिए बुलेट से भरी मैगजीन स्मोक ग्रेनेड और कम्यूनिकेशन के लिए वायरलेस सेट के साथ-साथ चार्जर के भी इंतजाम किए गए हैं ताकि ऐन वक्त पर कम्यूनिकेशन ना टूटे। बाकायदा डीसीपी रैंक के अफसर हथियारों की क्वालिटी को बार-बार चेक कर रहे हैं। ये सब इसलिए किया जा रहा है कि ताकि किसी भी इमरजेंसी में सुरक्षा कर्मियों को हथियार या फिर किसी भी चीज की सप्लाई चेन में रुकावट नहीं आए। 

जमीन पर तैयारी के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां हवाई खतरों को भी लेकर सतर्क हैं। दिल्ली में प्रगति मैदान से लेकर के प्रधानमंत्री निवास के पूरे एरिया को नो फ्लाइंग जोन में डाला गया है। यानी कोई भी ऐसा ऑब्जेक्ट जिसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है वह इस इलाके में उड़ेगा तो उसे फौरन गिरा दिया जाएगा। इसके लिए एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाया गया है।  अगर मेहमानों के होटल पर कोई हमला होता है तो वहां से उन्हं सुरक्षित निकालने के लिए वायूूसेना के च़ॉपर को भी तैयार रखा गया है। साथ ही हर होटल में अंदर और बाहर खास ट्रेंड कमांडो भी मौजूद होंगे। 

G20 India News Security VVIP

विदेशी मेहमानों के लिए सीक्रेट सर्विस के साथ ऐसी होगी सुरक्षा

G20 India News : इसके अलावा विदेशी मेहमानों के अपने सीक्रेट सर्विस और सुरक्षा के इतजाम अलग हैं। जी-20 में शामिल होने जा रहे मेहमानों के लिए दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्सेज, एनएसजी, सीआरपीएफ की टीम तो हैं ही साथ ही आईबी और रॉ से भी लगातार इनपुट लिअए जा रेह हैं। इतना ही नहीं सुरत्रा के मद्देनजर भारतीय खुफिय एजेंसियां ब्रिटेन की एमआई6, रूस की केजीबी, एमेरिका की सीआईए और इजराइल की मोसाद जैसी एजेंसियों के साथ भी बराबर संपर्क में हैं।य़  एजेंसियां साइबर अटैक को लेकर भी पूरी तरह से सतर्क है एक्सपर्ट की एक टीम लगातार ऐसे खतरों पर नजर बनाए हुए हैं। खास तौर से उन होटलों में साइबर एक्सपर्ट की टीम कड़ी नजर रखे हुए है जहां पर विदेशी मेहमानों को ठहराया जाएगा। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल किया जा रहा हैष। ताकि संदिग्धों की पहचान तुरंत की जा सके। 

होटल में जो स्टॉफ वीवीआईपी मेहमानों की देखभाल करेगा उनकी कई बार वेरिफिकेशन की जा चुकी है।  सुरक्षा के मद्देनजर होटल से भारतमंडपम यानी प्रगति मैदान तक के पूरे रास्ते को अलग-अलग ज़ोन या वैन्यू में बांट दिया गया है। हर ज़ोन या वैन्यू की सुरक्षा का जिम्मा अलग-अलग कमांडरों को सौंपा गया है। हर कमांडर विदेशी मेहमानों के सुरक्षाकर्मियों से सीधे संपर्क में रहेगा। यह सभी कमांडर आईपीएस अफसर होंगे। जिन होटलों में वीवीआईपी मेहमानों को रखा गया है वहां पर हर फ्लोर के लिए अलग स्टाफ है। 

यहां तक की जो कार्ड उन्हें दिया गया है वह खास जी-20 के लिए बनाया गया है। कोई भी स्टाफ अपनी मर्जी से ना तो घूम पाएगा और ना ही एक से दूसरे फ्लोर पर जा पाएगा। दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक आसमान भी 3 सर्किल सिक्योरिटी से लैस होगा। ये सभी लेयर Integrated Command Control Centre से कंट्रोल होगा। इन तीनों सुरक्षा घेरो को तीन हिस्सो में बंटा गया है- Long Range cover, Medium Range Cover और Short Range Cover. natt Long Range cover। इसे फाइटर जेट और लड़ाकू हेलीकॉप्टर के Operation ready preparation and Combat Air Patrol के जरिये सुरक्षित किया गया है। सभी फारवर्ड एयर बेस को मिसाइल की मदद से अलर्ट पर रखा जाएगा। ताकि अगर 100 किलोमीटर की दूरी पर भी आसमान में कोई हरकत हो तो उससे बखूबी निपटा जा सके। बॉडर पर राफाल, जैगुआर, Mig29 के जरिये पेट्रोलिंग की जाएगी। Medium Range Cover : दिल्ली के आसपास के एयरबेस पर आकाश मिसाइल और पेचोरा मिसाइल को तैनात किया गया है ताकि अगर 25 से 30 किलोमीटर के दायरे में कोई हरकत हो तो उससे निपटा जा सके। इसके अलावा एयरफोर्स, नेवी और आर्मी ने अपनी एन्टी ड्रोन टेक्नोलॉजी भी तैनात की है। 

Short Range Cover : उस घेरे को IGLA यानी Man-portable air defense missile system और Man pad missiles को दिल्ली और आसपास के तमाम VVIP लोकेशन पर तैनात किया गया है। Integrated Command Control centre के जरिये चौबीसों घंटे सभी एयरबेस को live फीड के जरिये मोनिटर किया जाएगा। भारतमंडप के अलावा इंदिरा गंधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। विदेशी मेहमानों के आने और जाने के दौरान बहुत सी उड़ानों पर भी इसका असर पड़ सकता है। एयरपोर्ट के रनवे से लेकर हैंगर तक पर सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगाहें हैं। किसी भी इरजेंसी से निपटने के लिए दिल्ली के तीन अस्पतालों में खास तैयारी की गई है। 

इन अस्पतालों में आर्मी की टीम को भी तैनात किया गया है जो जैविक हमले में घायल लोगों का इलाज करेगी। RML अस्पताल को वीवीआईपी डिलेगेट्स और हेड ऑफ स्टेट के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। अगर कोई हेल्थ इमरजेंसी आती है तो वीवीआईपी कमरे तैयार किए हैं जहां 24 घंटे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। 

USA President Joe Biden Security in G20 Summit 

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की ऐसी होगी खास सुरक्षा

USA President Joe Biden Security in G20 Summit :  G 20 में यूं तो कई बड़े राष्ट्राध्यक्ष शामिल होने जा रहे हैं। मगर इनमें से खास तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा के लिए बेहद कगास इंतजाम किए गए हैं। बाइडेन आठ सिंतबर को दिल्ली पहुंचेंगे। उनके आने से पहले ही हवाई सुरक्षा और साथ में ज़मीनी सुरक्षा की पूरी तैयारी हो चुकी है। यूएस प्रेजिडेंट के साथ सीनियर एडवाइजर से लेकर सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की एक लंबी-चौड़ी टीम भी साथ होगी। अमेरिकी प्रेजिडेंट के आने से पहले उनकी the बीस्ट कार सिक्योरिटी कवर के साथ अमेरिकी वायुसेना के ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट में दिल्ली पहुंचेगी। इसका भी मुआयना सीक्रेट सर्विस एजेंट करेंगे। कुल मिलाकर 50 कारों का काफिला होगा जिसमे 2 बीस्ट कार होगी। ये कार बख्तर बंद कार है। इसपर गोलिया का भी कोई असर नहीं होगा। ये बुलेट प्रूफ होने के साथ केमिकल बायोलॉजिकल और नुक्लियर खतरे से भी बचाता है। ये कार जब पालम टेक्निकल एयरबेस से निकलेगी तो इसके काफिले में 50 कारें होंगी और लगभग 100 स्टाफ जिनमे सीक्रेट सर्विस एजेंट्स, FBI और CIA के लोगों के साथ एंम्बुलन्स एंड सिक्योरिटी एडवाइजर होंगे। प्रेजिडेंट जो बिडेन आईटीसी मौर्य के presidential सूट में रुकेंगे। इस होटल को भी सोच-समझ कर चुना गया है। इस पुरे होटल का मैप सिक्योरिटी एजेंसीज के पास है। अकेले बाइडेन के लिए 1000 से ज्यादा सिक्योरिटी ऑफिशिियल अमेरिका से आ रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस और CTPF के VVIP सिक्योरिटी का सुरक्षा कवर इनके चारो तरफ रहेगा। इसमें 50 crpf की टीम 1000 कमांडो और 300 बख्तरबंद गाड़िया भी शामिल हैं। 

 

खास यूनिफॉर्म में तैनात होंगे सुरक्षाकर्मी

जी20 की सुरक्षा में तैनात सभी जवानों के खास यूनिफार्म भी तैयार किया गया है। सख्ती का आलम ये है कि जिस अफशर की जिस रूट या जिस जगह पर ड्यूटी होगी वो अपनी जगह छोड़ कर किसी दूसरी जगह पर नहीं जा सकता। चाहे वो रैंक में कितना भी बड़ा अफसर क्यों ना हो। दिल्ली पुलिस ने फिलहाल अगले तीन दिनों के लिए कुल तीस जगहों को सेनिटाइज किया है। इनमें 23 होटलों के अलावा भारतमंडप के साथ-साथ राजघाट भी है। जहां तमाम राष्ट्राध्यक्ष बापू को श्रद्धांजलि देने जाएंगे। 

    follow google newsfollow whatsapp