Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने राजधानी और आसपास के इलाकों में हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 12 पिस्टल बरामद हुए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि तस्करों के इस गैंग में एक स्टेट लेवल एथलीट भी शामिल है। पुलिस अफसरों के मुताबिक आरोपियों ने दिल्ली एनसीआर में अब तक 150 से ज्यादा पिस्टल सप्लाई किए हैं। पुलिस ने अलीगढ़ के पुष्पेंद्र, हापुड़ के नईम और जोधपुर से मनीष भाटी को गिरफ्तार किया है।
गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करता है स्टेट लेवल एथलीट, हथियार तस्करों के गैंग का खुलासा, 12 पिस्टल बरामद
ADVERTISEMENT
12 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 12 2024 3:05 PM)
Delhi Crime: अवैध हथियारों की इस खेप को हापुड़ (यूपी) और शाहीन बाग दिल्ली में पहुंचाया जाना था।
हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
ADVERTISEMENT
आगामी गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के मद्देनजर, सेंधवा, खरगोन, धार और एमपी के हथियार तस्करों पर नजर रखी जा रही थी। इसी कड़ी में पुलिस को खबर मिली कि एमपी के हथियार सिंडिकेट का एक सदस्य, पुष्पेंद्र सिंह, 7 जनवरी, 2024 को दोपहर के आसपास कालिंदी कुंज रोड, ओखला, दिल्ली में डिलीवरी के लिए आएगा। पुलिस टीम का गठन किया गया।
अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद
सुबह करीब 11:50 बजे पुष्पेंद्र सिंह कंधे पर बैग लटकाए कालिंदी के पास आता दिखाई दिया। करीब पांच मिनट के बाद दो लड़के, नईम और मनीष भाटी भी वहां आ गए। पुष्पेंद्र सिंह ने अपने बैग से दो छोटे बैग निकाले और उन्हें एक-एक दे दिए। इसी दौरान सेल की पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पुष्पेंद्र सिंह के कब्जे से छह अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद हुईं, जबकि नईम के पास से चार पिस्तौलें बरामद हुईं और मनीष भाटी के बैग से दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौलें भी बरामद हुईं।
दिल्ली एनसीआर में 150 हथियारों की सप्लाई
पूछताछ के दौरान पुष्पेंद्र सिंह ने खुलासा किया कि बरामद पिस्तौलों की खेप उसे एमपी के एक कुख्यात हथियार तस्कर से मिली थी। वह पिछले तीन साल से दिल्ली एनसीआर और यूपी पश्चिम में हथियारों कारसूत की की सप्लाई करता है। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि वे एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल रुपये में खरीदते थे। एमपी से 9000 से 12,000 और आगे इसे 20 से 30 हजार रुपये में बेचते हैं।
पुष्पेंद्र सिंह राज्य स्तर का एथलीट
पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि पुष्पेंद्र सिंह राज्य स्तर का एथलीट था और उसने 2014-15 में जूनियर स्तर पर 800 मीटर स्पर्धा में भाग लिया था। शुरु में पुष्पेंद्र सिंह छोटे अपराधियों के पिस्टल सप्लाई करता था। लेकिन जल्द ही उसने अपना नेटवर्क विकसित किया और मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी शुरू कर दी। नईम और मनीष ने खुलासा किया कि वे जल्दी पैसा कमाने के लिए हाल ही में इस हथियार तस्करी रैकेट में शामिल हुए थे। आरोपियों ने आगे खुलासा किया कि अवैध हथियारों की खेप को हापुड़ (यूपी) और शाहीन बाग दिल्ली में पहुंचाया जाना था।
ADVERTISEMENT