Delhi Crime News: उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में महिलाओं के लिए पेइंग गेस्ट (पीजी) आवास के मालिक के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस पीजी आवास में बुधवार शाम को आग लग गई थी और एक चार साल की बच्ची सहित 35 लोगों को बचाया गया था। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराए गए पांच लोग खतरे से बाहर हैं और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने पीजी आवास के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए किया गया कार्य), 337 (अविवेकपूर्ण या लापरवाही से किया गया कार्य जिससे मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा हो), 338 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना), 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है।’’
इस तरह भीषण आग से बच गईं 35 जिंदगियां, मुखर्जी नगर अग्निकांड में यूं बची ढाई साल की बच्ची की जान
ADVERTISEMENT
28 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 28 2023 5:33 PM)
Delhi Crime News: मुखर्जी नगर इलाके में महिलाओं के लिए पीजी आवास के मालिक के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया।
मालिक के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया
ADVERTISEMENT
आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग ने घटनास्थल के लिए दमकल की 20 गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन यातायात जाम और संकरी गलियों के कारण केवल आठ ही मौके पर पहुंच सकीं। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीजी आवास में रहने वाली सभी महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक अपार्टमेंट में महिलाओं के ‘पेइंग गेस्ट’ (पीजी) केंद्र में बुधवार शाम को आग लग गई और दमकलकर्मियों ने चार साल की एक बच्ची समेत 35 लोगों को उसमें से सुरक्षित बाहर निकाला। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बच्ची समेत पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया।
यूं बची ढाई साल की बच्ची की जान
उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग ने 20 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी थीं लेकिन वहां भीड़भाड़ अधिक होने तथा सकरी गलियां होने के कारण केवल आठ ही घटनास्थल पर पहुंच सकीं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। अग्निशमन विभाग के अनुसार, उसे शाम सात बजकर 47 मिनट पर सिग्नेचर अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली और उसने दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा। दिल्ली के मुख्य अग्निशमन सेवा अधिकारी अतुल गर्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हालात नियंत्रण में हैं तथा कोई हताहत नहीं हुआ और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।’’
इस तरह भीषण आग से बच गईं 35 जिंदगियां
उन्होंने कहा, ‘‘आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। वहां लगभग 35 लड़कियां थीं और सभी सुरक्षित हैं।’’ उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आग सीढ़ी के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और ऊपरी मंजिल तक फैल गई। उन्होंने कहा कि इमारत में भूतल और तीन मंजिलें और हैं। इस पीजी की एक छात्रा ने कहा कि जब यह हादसा हुआ तब वह बाहर थी। उसने कहा, ‘‘हमने देखा कि ऊपर के तलों से धुंआ निकल रहा है। अंदर फंसी लड़कियां नजदीक की बिल्डिंग की सीढ़ियों से नीचे आ रही हैं। भूतल पर लकड़ी के सामान रखे हैं। ’’
(PTI)
ADVERTISEMENT