मां ने बेटी की लाश को दफना 10 महीनों तक रचा मौत का तांडव, SAUDI से पापा आए तो वो भी झपटे में फंसे!

• 05:51 PM • 24 Jun 2024

follow google news

DATING APP के GAY FRIEND को घर पर बुलाकर बिताई रात,सुबह UNCLE को नमस्ते करके बताया आपका बेटा मर गया

 

Tahir नाम का शख़्स Saudi Arab में रहता है और उसका पूरा परिवार Haryana के Faridabad में रहता हैं। Tahir पिछले 10 महीने से अपनी बेटी Parvina से बात करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसकी पत्नी बेटी से बात नहीं कराती है । इससे तंग आकार Tahir Saudi Arab से हीं Delhi police को Mail करता है। Police Tahir के घर जा कर तलाशी लेती है तो पता चलता है कि Parvina की लाश उसी घर के फर्श मे दफन है । Parvina की माँ बताती है कि Parvina अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी उसके बाद वो वापस घर आा जाती है और फिर Parvina की माँ उसे एक कमरे में बंद कर देती है । जिसके बाद Pavina अपनी जान खुद ले लेती है। बेइज्जती से बचने के लिए परवीना की माँ अपने बेटों के साथ मिलकर उसे घर में हीं दफना देती हैं ।

    follow google newsfollow whatsapp