इंसानी मांस से बनाया अचार, देखिए एक आदमखोर लड़की की खौफनाक कहानी

07 May 2024 (अपडेटेड: May 8 2024 1:43 PM)

follow google news

ये कहानी है जहां नर्स ने एक के बाद एक कई हत्याओं को अंजाम दिया, जुर्म कबूल करने पर पुलिस भी हुई हैरान, देखें वीडियो.

नरभक्षी महिला की खौफनाक कहानी आपको ख़ौफ़ से भर देगी. पहले आप ये तस्वीर देखिए, मनमोहक मुस्कान खूबसूरत चेहरा, अदाएं ऐसी की किसी को भी दीवाना बना दे. इसका नाम है नतालिया रूस की रहने वाली इस महिला की कहानी बेहद ही डरावनी है क्योंकि इस पर एक नहीं बल्कि 30 लोगों को मौत के घाट उतारने का आरोप है वह भी अपने शौक को पूरा करने के लिए.


इंसानों को मारकर कौन से शौक पूरा करती थी ये खतरनाक महिला जिसमें इसके पति ने भी इसका बढ़चढ़ कर साथ दिया और दोनों पहुंच गए जेल की सलाखों के पीछे आज क्राईम तक के जरिए ये दिल दहला देने वाली ये कहानी हम आपको सुनाने वाले हैं.

    follow google newsfollow whatsapp