शिल्पा की रिपोर्ट
Coimbatore : कोयंबटूर के नामी ज्वैलरी शोरूम में गजब की लूट, एसी पाइप से घुसे बदमाश, लाखों का सोना लूट ले गए
ADVERTISEMENT
28 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 28 2023 2:20 PM)
Robbery in Coimbatore : बदमाश कोयंबटूर के नामी ज्वैलरी शोरूम में एसी पाइप के रास्ते घुसे. लाखों का सोना लूट ले गए. सीसीटीवी से तलाश.
Coimbatore jewellery showroom Loot : कोयंबटूर में एक ज्वैलरी शोरूम में गजब की लूट की घटना हुई. उस शोरूम में एसी के लिए बनाए गए रास्ते को काटकर बदमाश घुस गए. इसके बाद लाखों रुपये का सोना और हीरे के गहने लूटकर भाग निकले. अभी कुल कितने का सोना लूटा गया है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगा रही है. ये घटना कोयंबटूर के गांधीपुरम में स्थित जोस अलुक्कास ज्वेलरी शोरूम में हुई. इस वारदात को कितने बदमाशों ने अंजाम दिया. ये भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने शोरूम में बदमाशों के दाखिल होने के तरीके को पूरा चेक किया. ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर कैसे इस बारे में बदमाशों को भनक लगी. पुलिस को किसी करीबी पर शक है. फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT