जूस के गिलास में दिखा कॉकरोच, दुकान में झांका तो अंदर पूरी बारात थी, ग्रेटर नोएडा का वायरल वीडियो. हद तो तब हो गई जब एक ग्राहक के गिलास के अंदर कॉकरोच मरा मिला. ग्राहक वो जूस पी रहा था, तभी कॉकरोच दिखने से दुकानदार की पोल खुली. एक व्यक्ति ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए दुकानदार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया है.
अनार का जूस पीते ही होंठ पर आया Cockroach का बच्चा, दुकान में झांका तो अंदर पूरी बारात नाच रही थी
ADVERTISEMENT
21 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 21 2024 5:03 PM)
अनार का जूस पीते ही होंठ पर आया Cockroach का बच्चा,दुकान में झांका तो अंदर पूरी बारात नाच रही थी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT