चेन्नई से प्रमोद माधव की रिपोर्ट
Video: ऑटो रिक्शा चालक की बहादुरी देखिए, इस तरह बचाई नेपियर पुल से नदी में गिरी महिला की जिंदगी
ADVERTISEMENT
20 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 20 2023 3:11 PM)
Chennai Shocking Video: चेन्नई के अरुंबक्कम की एक 20 वर्षीय महिला शहर के प्रसिद्ध नेपियर पुल से कूम नदी में गिर गई थी।
Chennai Shocking Video: नदी मे गिरी महिला का नाम कृतिका बताया जा रहा है। कृतिमा बुधवार की सुबह नेपियर पुल से गिर गई थी। ये घटना तब हुई जब वह अपनी मां के साथ पुल से नदी में एक धार्मिक पूजा सामग्री फेंकने गई थी। कृतिमा को नदी में डूबता देखकर ऑटो रिक्शा चालक महेश ने नदी में छलांग लगा दी।
ADVERTISEMENT
ऑटो रिक्शा चालक महेश ने नदी में छलांग लगाई
इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वीआईपी मूवमेंट के दौरान भीड़ को संभालने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रस्सी भी डाल दी। काफी मशक्कत के बाद कृतिका को महेश और पुलिस टीम ने बचा लिया और नदी से बाहर निकाला। वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी जान की फिक्र किए बगैर ऑटो चालक नदी मे कूद गया।
डूबती महिला की बचा ली जान
जैसे ही ये खबर 108 एम्बुलेंस को मिली तो एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। कृतिका को आगे के इलाज के लिए राजीव गांधी सरकारी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वह जानबूझकर कूदी थी और उससे पूछताछ का इंतजार कर रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही कृतिका से पूछताछ की जाएगी।
ADVERTISEMENT