भागलपुर से राजीव सिद्धार्थ की रिपोर्ट
Video: रेस्तरां बनने के पहले ट्रेन की बोगी हो गई डीरेल, रेल बोगी से लदा लोडर हुआ ब्रेकफेल, तोड़ा पुल गिरा नीचा, देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT
31 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 31 2023 7:10 PM)
Bihar Shocking: भागलपुर के रेलवे स्टेशन परिसर में पुरानी रेल बोगी में रेस्टोरेंट खोला जाना था, ये बोगी ट्रक पर लादकर लाई जा रही थी।
Shocking Video: 2023 के आखिरी दिन सुबह 8 बजे भागलपुर में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। भागलपुर रेलवे यार्ड से लोडर पर बोगी लोड कर स्टेशन परिसर में लाया जा रहा था। दरअसल ट्रेन की इस बोगी में रेलवे का रेस्तरां बनाया जाना था। लेकिन बोगी लाने के दौरान लोहिया पुल पर लोडर का ब्रेक फेल हो गया।
ADVERTISEMENT
लोहिया पुल पर लोडर का ब्रेक फेल
बोगी से लदी लोडर गाड़ी लोहिया पुल को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। हादसे के दौरान ट्रेन का बोगी लोहिया पुल पर अटक गई। लोडर के चालक ने सूझबूझ से काम लिया। आपको बता दें कि लोहिया पुल के ठीक बगल में भागलपुर रेलवे स्टेशन है और हमेशा लोगों की भारी आवाजाही रहती है।
ADVERTISEMENT