देखें वीडियो - Atiq Ahmed: डॉन को लगा डर! 'हमारी माफियागिरी खत्म हो गई है'

12 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 12 2023 5:05 PM)

follow google news

Umesh Pal Singh: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद ने कहा है, 'सरकार ने जो कहा, वो किया, हमें मिट्टी में मिला दिया है। औरतों, बच्चों को परेशान न करे। माफियागिरी खत्म हो गई है।'

Umesh Pal Singh: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद ने कहा है, ‘सरकार ने जो कहा, वो किया, हमें मिट्टी में मिला दिया है। औरतों, बच्चों को परेशान न करे। माफियागिरी खत्म हो गई है।’ 

आरोपी ने कहा, 'असद कहां है, क्या पता, हम तो जेल में थे। कोई फोन हमने नहीं किया, वहां जैमर है। 6 साल से जेल में हूं। पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है। अब तो खाली रगड़ा जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड के बारे में मुझे नहीं पता। मैं तो जेल में था।' 

पुलिस ने अशरफ की पत्नी को भी पुलिस ने आरोपी बना दिया है। अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को हत्या की साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है। अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाने की तैयारी हो रही है। शाम तक अतीक प्रयागराज पहुंच जाएगा। अब काफिला प्रयागराज की तरफ बढ़ रहा है।  


 

इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में जांच कर रही पुलिस टीम को अहम जानकारी मिली थी। बरेली जेल में बंद अशरफ और शूटर मोहम्मद गुलाम नहीं चाहते थे असद उमेश पाल हत्याकांड में शामिल हो। अतीक की जिद पर असद को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल किया गया और उसने गोली चलाई। सूत्रों के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक़ अहमद ने कहा कि वो 18 साल बाद चैन की नींद सोया। सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल की हत्या के बाद पत्नी शाइस्ता ने अतीक़ अहमद को साबरमती जेल में फोन किया था। असद का नाम और फुटेज सामने आने के बाद शाइस्ता ने अतीक़ अहमद से नाराजगी जाहिर की थी। फोन पर शाइस्ता ने रोते हुए कहा कि असद बच्चा है उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था। 
 

    follow google newsfollow whatsapp