Zombie Drug: इंसानी हड्डियों का नशा बना रहा है 'भूत'; नशे की तलाश में खोद रहे हैं कब्रें, सरकार ने लगाई इमरजेंसी

इंसानी हड्डियों को पीस कर गांजे और कीटनाशक के साथ पीने से जा रही सैकड़ों नौजवानों की जान। दुनिया में तेजी से बढ़ते "जोम्बी ड्रग" के चलन पर क्राइम तक की खास रिपोर्ट।

Crime Tak

Crime Tak

08 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 8 2024 7:45 PM)

follow google news

Sierra Leone, Africa: पश्चिमी अफ्रीका के सिएरा लिओन में इन दिनों कब्रिस्तानों पर सरकार का सख्त पहरा है। वजह है नशे के लिये कब्रें खोद कर हड्डियां चुराने का एक ऐसा चलन जिसने इस देश में 18 से 25 साल की उम्र के नौजवानों को बरबाद कर दिया है। इस नशे के आदी नौजवान शाम ढलते ही कब्र खोद कर हड्डियां निकालने की जुगत में लग जाते हैं। फिर इन हड्डियों को पीस कर इनका चूरा बनाते हैं और फिर इसे गांजे और कीटनाशक में मिला कर 'कुश' नाम की ड्रग बनाई जाती है। इस नशे को तम्बाखू की तरह सिगरेट में इस्तेमाल किया जाता है। 

नशे के बाद 'भूत' जैसी खौफनाक हरकतें

इस ड्रग के बारे में रीसर्च करने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये नशा सस्ता मगर बेहद खतरनाक है। इस नशे से नौजवानों की सोचने समझने की शक्ति बिलकुल खत्म हो जाती है। ये उनका शरीर पूरी तरह अपंग बना देता है। और सबसे खास बात ये है कि इस ड्रग को लेने वालों की हालत बिलकुल फिल्मों में दिखने वाले जॉम्बी यानी भूतों जैसी खौफनाक हो जाती है। इंसानी हड्डियों का चूरा इसमें मौजूद सल्फर की वजह से नशे को कई गुना बढ़ा देता है। बस इसीलिये ये नशा "जॉम्बी ड्रग" के नाम से अफ्रिका ही नहीं अमेरिका तक मश्हूर हो रहा है।  

4000 फीसदी बढ़े "जॉम्बी ड्रग" के लती

जानकारों के मुताबिक कुश का असर शरीर के जरूरी अंगों जैसे दिल, दिमाग, लीवर, किडनी और फेफड़ों पर सीधे पड़ता है जिसकी वजह से नशा करने वाले की कभी भी मौत हो सकती है। सच तो ये है कि अफ्रीका के इस देश में कुश का नशा करने वाले सैकड़ों नौजवानों की पहले ही मौत हो चुकी है और पिछले तीन साल में यहां के अस्पतालों में इस नशे से बीमार होकर भर्ती होने वाले नौजवानों की तादाद 4000 फीसदी बढ़ी है। यही वजह है कि सरकार ने अब इस ड्रग के खतरे को देखते हुए इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है और इंसानी हड्डियों की चोरी रोकने के लिये कब्रिस्तानों के बाहर पुलिस का पहरा बैठा दिया है। 

पुरखों की हड्डियों नशे के लिये फूंकीं
पर आखिर क्यों अफ्रीका के नौजवान इस नशे के आगे घुटने टेक रहे हैं? आखिर ऐसा क्या है इस नशे में जो ये नौजवान अपनी सुध बुध खोकर अपने ही पुरखों की ह्ड्डियां नशे के लिये फूंक रहे हैं? तो वजह है अफ्रीका के इस हिस्से में फैली जबरदस्त गरीबी। सिएरा लिओन दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है। बेरोजगारी और गरीबी से परेशान यहां के नौजवान इस नशे को अपनी जिंदगी की कड़वी सच्चाई से भागने का जरिया बना बैठे हैं। 
 

सस्ते नशे की तलाश में जिंदगी का सौदा

फिर कुश का नशा बेहद सस्ता है। महज 800 रुपये का नशा उनको दिन भर पस्त रखने के लिये काफी है। हालांकि गरीबी के चलते इस देश की औसतन सालाना आमदनी भी महज 42 हजार रुपये ही है। इसलिये सस्ता होने के बावजूद जिस्मानी और माली तौर पर कुश का नशा इस नस्ल को बरबाद करने के लिये काफी है। इसी वजह से सिएरा लिओन की सरकार ने ड्रग्स के इस्तेमाल से नौजवानों के बचाव और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिये अब एक नेशनल टास्क फोर्स बनाई है। 
 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp