Moradabad, UP:कहते हैं कि इश्क की कोई हद नहीं होती है और मोहब्बत करने वालों के लिए सरहद नहीं होती। बस ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है जिसमें एक प्रेमी हदों और सरहदों को लांघते हुए अपनी महबूबा को अपना बनाने के लिए दूसरे देश तक जा पहुँचा।
ईरान की दुल्हनिया लाएगा मुरादाबाद का Youtuber: Instagram पर Love, Iran में मेहंदी और अब India में शादी
Love on Instagram: सीमा हैदर और सचिन को पबजी खेलते खेलते एक दूसरे से मोहब्बत हुई थी, और उनकी लव स्टोरी काफी समय तक सुर्खियों में छाई रही। उसी तर्ज पर एक और शादी अब सुर्खियों में छाने वाली है। ये शादी हुई है मुरादाबाद के एक यूट्यूबर और ईरान में रहने वाली उसकी दोस्त के साथ। इस शादी का किस्सा फिल्मी लव स्टोरी से किसी भी लिहाज से कम नहीं है।
ADVERTISEMENT
09 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 9 2024 9:28 PM)
न्यूज़ हाइलाइट्स
यूट्यूबर को हुआ ईरान की लड़की से इंस्टाग्राम पर प्यार
India में सगाई, ईरान में शादी अब भारत में होंगे सात फेरे
सगाई के लिए 20 दिन का वीजा लेकर पिता संग आई थी फायजा
सचिन और सीमा के बाद दिवाकर और फायजा की Love Story
ADVERTISEMENT
कुछ अरसा पहले हिन्दुस्तान में सीमा हैदर और सचिन मीणा की शादी का किस्सा सुर्खियों में छाया हुआ था। उसी तर्ज पर राजस्थान की अंजू और उसके पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह के निकाह के किस्से ने खूब सुर्खियां बटोरीं, बिलकुल उसी तर्ज पर अब एक और शादी का किस्सा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ये वाकया उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाले यूट्यूबर दिवाकर कुमार और ईरान में रहने वाली फ़ायजा का है। यूपी की पीतल नगरी मुरादाबाद का ये यूट्यूबर दिवाकर कुमार इन दिनों सुर्खियों में भी है।
इंस्टा पर हुआ था Love
दिवाकर और फ़ायजा की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई और ये दोस्ती देखते ही देखते प्यार में बदल गई और फिर दिवाकर ने ईरान जाने का इरादा कर लिया। पिछले साल यानी 27 जुलाई 2023 को दिवाकर हिन्दुस्तान की हदों को लांघता हुआ ईरान जा पहुँचा। और वहां पहुँचकर अपनी दोस्त से महबूबा बन चुकी 24 साल की फ़ायजा के परिवार के लोगों से मिलकर उनके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया।
प्यार के आगे झुकना पड़ा
फ़ायजा के परिवार के लोगों के सामने ये चौंकाने वाला प्रस्ताव था जिसे उन्होंने स्वीकार करने से ही इनकार कर दिया। मगर दिवाकर और फ़ायजा के प्यार के आगे आखिरकार उन्हें झुकना ही पड़ा और वो लोग दोनों की शादी के लिए मान गए। मजहबी तौर पर अलग होने के साथ-साथ ये मामला दो अलग-अलग मुल्कों का भी था, लिहाजा फ़ायजा के परिवार के लोगों ने ईरान की सरकार से भी इजाजत मांगी। इजाजत मिलने में जब वक्त लगा तो दिवाकर अपने वतन भारत वापस लौट आए।
20 दिन का वीजा, भारत में हुई सगाई
दिवाकर के वापस लौटने के बाद फ़ायजा के लिए अब इंतजार मुश्किल हो गया। अपनी बेटी की हालत को देखकर परिवार के लोगों ने दोनों की शादी की इजाजत देने की गुजारिश की। इस बीच फ़ायजा के पिता अपनी बेटी की हालत पर तरस खाकर 20 दिन का वीजा लेकर 14 मार्च 2024 को हिन्दुस्तान में दिवाकर के घर मुरादाबाद जा पहुँचे। साथ में उनकी बेटी फ़ायजा भी थी। यहां फ़ायजा के पिता मसूद ने बाकायदा हिन्दू रीति रिवाज से सगाई की रस्म अदा की और दिवाकर को ईरान आने की दावत भी दे दी। कुछ दिन इंतजार करने के बाद दिवाकर 7 मई को एक बार फिर ईरान के लिये रवाना हो गया। बीती 4 जुलाई को फ़ायजा और दिवाकर की ईरान की प्रचलित रस्मो रिवाज के साथ शादी की गई।
ईरानी तौर तरीके से हुई शादी
बताया जा रहा है कि ईरान में भी काफी हद तक शादी की रस्में भारतीय रस्मों रिवाज से मिलती जुलती हैं। जैसे शादी से पहले बाकायदा दिवाकर की मेहंदी की रस्म हुई। ईरान में इस रस्म को हैनाबंदून कहा जाता है। इस रस्म के तहत दूल्हा और दुल्हन दोनों एक दूसरे के हाथ पर एक दूसरे का नाम मेहंदी से लिखते हैं। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर शादी की रस्म पूरी की। हिन्दुस्तानी दूल्हा और ईरानी दुल्हन की इस शादी में फ़ायजा के माता पिता और रिश्तेदारों के अलावा कई और लोग बतौर मेहमान शामिल हुए।
भारत में होंगे फेरे
ये बात भी सामने आई है कि शादी के इस जश्न के दौरान दिवाकर के साथ साथ फ़ायजा के माता पिता बेहद खुश थे और भारत के गानों पर ठुमके लगाते नज़र आए। न्यूज़ 18 के मुताबिक दिवाकर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मैंने हिंदुस्तान के झंडे को लहराते हुए फ़ायजा को अपने संग बंधन में बांध लिया। दिवाकर ने ये भी खुलासा किया कि वह 6 अगस्त को भारत पहुंचेंगा। भारत में वह हिंदू रितु रिवाज के साथ फ़ायजा के संग सात फेरे लेकर शादी संपन्न करेगा।
ईरान और इंडिया के झंडों से स्वागत
दिवाकर का पूरा परिवार फ़ायजा का स्वागत करने को बेताब है और बेसब्री से इंतजार भी कर रहा है। इसके अलावा सभी फ़ायजा के सनातन धर्म में आने पर भी खुश हैं। दिवाकर के परिवार के लोगों ने बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर फैजा और दिवाकर के स्वागत के लिए 6 अगस्त को मौजूद रहेंगे। और जैसा दिवाकर के परिवार के लोगों ने बताया है कि जब दिवाकर और फ़ायजा हिन्दुस्तान पहुँचेंगे तो एयरपोर्ट पर उनके परिवार के लोग ईरान और भारत के झंडे लहराते हुए दोनों का स्वागत करेंगे।
ADVERTISEMENT