Noida Youtuber Arrested: यूट्यूबर ब्लॉगर अपने व्यूवर्स बढ़ाने के लिए अपनी हदें पार कर जाते हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है जहां यूट्यूब पर व्लॉग बनाने वाले युवक ने अपने एक वीडियो में अपनी पत्नी से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में युवक अपनी पत्नी से खाना खाने के तरीके को लेकर जातिसूचक शब्दों का उपयोग करता दिखाई दिया।
नोएडा में यूट्यूबर भोलू भाटी गिरफ्तार, वीडियो में पत्नी पर की अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने भेजा जेल
Youtuber Arrested: वीडियो में युवक अपनी पत्नी से खाना खाने के तरीके को लेकर जातिसूचक शब्दों का उपयोग करता दिखाई दिया।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
04 May 2023 (अपडेटेड: May 4 2023 1:35 PM)
वीडियो वायरल होने पर ईकोटेक-1 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी भोलू भाटी को गिरफ्तार कर लिया। बीते दिनों ट्विटर पर यूट्यूब व्लॉग का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ।
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो में यूट्यूबर भोलू भाटी गाड़ी चला रहा था ,जबकि उसकी पत्नी पिंकी उसके बराबर में बैठी थी। ब्लॉग बनाते समय भोलू भाटी ने अपनी पत्नी से खाने के तरीके को लेकर टोकने शुरू कर दिया और साथ ही मजाक भी उड़ाने लगा। लेकिन ब्लॉक बनाते समय भोलू बाटी अपनी मर्यादाओं को भूल गया और अपनी पत्नी से खाने के तरीके को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने लगा।
भोलू का वीडियो टि्वटर पर भी ट्रेंड करने लगा। लोगों ने इस हरकत पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस को भोलू भाटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर संज्ञान लेते हुए आरोपी यूट्यूब बबलू भाटी को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है।
ADVERTISEMENT