बुलंदशहर में युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद युवक ने की खुदकुशी

बुलंदशहर जिले के स्याना थाना इलाके में सोमवार को एक युवक ने कथित तौर पर युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी।

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

05 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 5 2024 6:50 PM)

follow google news

UP News: बुलंदशहर जिले के स्याना थाना इलाके में सोमवार को एक युवक ने कथित तौर पर युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) शंकर प्रसाद ने बताया कि स्याना थाना इलाके के नयावास निवासी टीटू (30) ने गांव की ही रहने वाली युवती नेहा (28) के घर में जाकर उसको गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

पीटीआई के मुताबिक, इसके बाद टीटू ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। प्रसाद ने कहा कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में यह जानकारी सामने आयी कि नेहा की शादी तय होने से नाराज़ टीटू ने इस वारदात को अंजाम दिया।

नेहा की 13 फरवरी को शादी होनी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सभी एंगल से मामले की तहकीकात की जा रही है। 

 

    follow google newsfollow whatsapp