Houthi Rebels Attack : खाड़ी से जा रहे अमेरिकी जहाज को यमन के हूती विद्रोहियों ने निशाना बनाया है। कहा जा रहा है कि ये अमेरिका और ब्रिटिश हमलों की प्रतिक्रिया में दिया गया जवाब है। ऐसे में अब दोनों ही तरफ से एक ही बात सामने आ रही है कि अब कोई नया हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हूती विद्रोहियों का कहना है कि अब वो किसी को भी नहीं छोड़ेंगे।
हूती विद्रोहियों ने अमेरिका जहाज पर मिसाइल दागी, बोले गाजा पट्टी पर इजरायल का हमला अब बर्दाश्त नहीं
yemen houthi rebels attack : अमेरिकी जहाज को यमन के हूती विद्रोहियों ने निशाना बनाया है। कहा जा रहा है कि ये अमेरिका और ब्रिटिश हमलों की प्रतिक्रिया में दिया गया जवाब है।
ADVERTISEMENT
हूती विद्रोही लगातार अमेरिका और ब्रिटिश जहाजों को निशाना बना रहे हैं
16 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 16 2024 9:25 AM)
मालवाहक जहाजों को निशाना
ADVERTISEMENT
लाल सागर में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए हूती विद्रोहियों ने यहां से होकर जाने वाले तमाम मालवाहक जहाजों को निशाना बना रहे हैं। इसका असल दुनिया भर के कारोबार और समुद्री व्यापार पर पड़ रहा है। इसी के मद्देनज़र अमेरिका और ब्रिटेन की नौ सेना ने हूतियों के ठिकानों पर हमले किए थे। इसी बीच ईरान से जुड़े एक ग्रुप का दावा है कि यमन के हूति विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में एक अमेरिकी जहाज को निशाना बनाया और मिसाइल से उस पर हमला किया।
कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना
इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए हूती के प्रवक्ता, याह्या सारिया का कहना है कि गाजा पट्टी में इजरायली सेना लगातार फिलिस्तीनी लोगों पर हमले कर रही है। हमारा ये हमला उन्हीं के समर्थन में है। हूती प्रवक्ता का कहना है कि हमारे देश के खिलाफ अमेरिकी-ब्रिटिश के हमले के जवाब में यमनी की नौसेना सशस्त्र बलों ने कई नौसैनिक मिसाइलों की मदद से अदन की खाड़ी में एक अमेरिकी जहाज को निशाना बनाकर एक सैन्य अभियान शुरू कर दिया है और हमारा हमला सटीक और सीधा था। यमन के प्रवक्ता का कहना है कि हमारे देश के खिलाफ हमले में शामिल होने वाले सभी अमेरिकी और ब्रिटिश युद्धपोत और जहाज हमारे दुश्मन ही है लिहाजा हमारी सेना उन्हें किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं।
फिलिस्तीनियों पर हमले बंद हों
यमन की तरफसे सैन्य अभियान जारी है और गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों पर हमलों को फौरन बंद होना चाहिए। गाजा पट्टी में इजराइल की सेना ने जो घेरा लगा रखा है उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए। ताजा सूरते हाल ये है कि अरब सागर और लाल सागर पर इजरायली नेवीगेशन को किसी भी सूरत में कोई इजाजत नहीं दी जा सकती।
अमेरिका ने हमले की बात साझा की
इसी बीच अमेरिका की सेना के एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी तो साझा की है कि हूती विद्रोहियो की तरफ से एंटी शिप बैलेस्टिक मिसाइल से अमेरिकी कंटेनर जहाज पर हमला किया गया है। लेकिन इस हमले में अभी कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा नहीं मिल सका।
ADVERTISEMENT