Crime 2023 : आशिकी और प्यार में कत्ल के नाम रहा साल 2023, अतीक-सुखदेव मर्डर ने दहला दिया

Year Ender 2023 Crime Report : देश में साल 2023 में हुए बड़े 5 क्राइम. वो कौन सी क्राइम घटनाएं हुईं जिसने देश को चौंका दिया.

Crime Year Ender 2023

Crime Year Ender 2023

27 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 27 2023 6:35 PM)

follow google news

Crime Year Ender 2023 : साल 2023. जुर्म की दुनिया में रिश्तों और भरोसे का बेरहमी से कत्ल करने वालों के नाम रहा. खासकर इस साल प्यार में लड़कियों की हत्याएं हुईं. कातिल कोई और नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड या फिर पुराने आशिक ही निकले. जिन्होंने अपने प्यार को इतनी बेदर्दी से मौत दी जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. प्यार में कत्ल के साथ जिस क्राइम की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो थी यूपी के प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड की. जिसके पीछे मास्टरमाइंड जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का नाम आया. लेकिन फिर एक रात जिस तरह से अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. 

Crime Year Ender 2023 : कंझावला केस :  अंजलि को 12 किमी कुचलकर मार डाला

कंझावला केस : साल की पहली तारीख ही खौफनाक वारदात से

2023 Crime Murder : ये वो साल रहा जिसमें पहली तारीख की पहली किरण ही एक खौफनाक खूनी घटना से हुई. वो घटना देश की राजधानी दिल्ली में हुई. जगह थी कंझावला. पूरा देश जश्न में डूबा था. और दिल्ली भी. उसी जश्न में शराब की मस्ती में दिल्ली के कंझावला में अंजलि नाम की 20 साल की लड़की को 12 किमी तक कार के नीचे घसीटा गया. 1 जनवरी की सुबह जब ये खबर आई तो दिल्ली समेत पूरा देश दहल गया. अंजलि अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर घर लौट रही थी. वो स्कूटी पर थी तभी एक कार वाले ने टक्कर मारी. वो कार के नीचे आ गई. कार वाले ये जानते हुए कि लड़की नीचे फंसी है फिर भी वो रुके नहीं बल्कि 12 किलोमीटर तक दौड़ाते रहे. बाद में आरोपियों को पकड़ा गया और पहले गैर इरादतन हत्या फिर हत्या की धारा में केस तब्दील किया गया.

Crime Year Ender 2023 : निक्की यादव मर्डर : फ्रिज में छुपा दी थी लाश

निक्की यादव मर्डर : फरवरी में हत्या, लाश को फ्रिज में छुपाया

2023 Crime Year Ender : दिल्ली की 23 वर्षीय छात्रा निक्की यादव की उसके ही प्रेमी ने हत्या कर दी और उसका शव दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में उसके रेस्तरां के फ्रिज में रख दिया। 9 फरवरी, 2023 को निक्की यादव की उसके लिव-इन पार्टनर साहिल गहलोत ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी, क्योंकि उसने उसे ठुकरा दिया था. फिर किसी और से शादी कर ली थी। इसके बाद साहिल गहलोत ने पीड़िता के शव को मित्राऊं गांव के एक ढाबे में फ्रिज में रख दिया और फिर वह अपनी शादी के लिए घर चला गया. देश को झकझोर देने वाली इस जघन्य हत्या का पता चार दिन बाद 14 फरवरी को चला, जब एक पड़ोसी ने निक्की यादव के लापता होने की सूचना दी और पुलिस ने उसके साथी का पता लगा लिया।

पहले की पूछताछ में साहिल ने पुलिस को बताया था कि वह और निक्की साथ रहते थे। हालांकि, बाद में पता चला कि दोनों ने 2020 में शादी कर ली थी। साहिल और निक्की एक-दूसरे को 2018 से जानते थे। उन्हें प्यार हो गया, बाद में उन्होंने एक ही विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और आखिर में एक साथ रहने लगे। न तो साहिल और न ही निक्की ने अपने परिवार को अपने रिश्ते के बारे में बताया था। हालांकि, जब साहिल के परिवार को उसकी होने वाली शादी का पता चला, तो उन्होंने उस पर कहीं और शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। निक्की के बारे में जानने पर उन्होंने साहिल की पसंद पर नाराजगी जाहिर की थी। फिर जोर देकर कहा कि वह उसके साथ अपना रिश्ता खत्म कर दे। हत्या की साजिश रचने में साहिल गहलोत के परिवार वाले और दोस्त शामिल थे

 

Crime Year Ender 2023 : शाहबाद डेयरी हत्याकांड

शाहबाद डेयरी हत्याकांड: 16 साल की प्रेमिका को 20 बार चाकू मारा, पत्थर से कुचला

दिल्ली के शाहबाद डेयरी में ये दिल दहलाने वाला मर्डर केस हुआ था. जिसके अलग-अलग कई वीडियो सामने आए थे. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. ये सोचने को मजबूर हो गया कि क्या कोई इतनी भी बेरहमी से किसी की दिनदहाड़े काफी लोगों के सामने हत्या कर सकता है. असल में 20 वर्षीय साहिल खान ने अपनी 16 वर्षीय प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी और पत्थर से कुचल दिया था. जब आरोपी ने लड़की की हत्या कर दी तो इस हमले को सड़क से गुजर रहे दर्जनों राहगीरों ने देखा था. दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक नाबालिग लड़की की दिल दहला देने वाली हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. ये खौफनाक हत्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इस घटना में लड़की के शरीर पर 34 चोट के निशान थे और उसकी खोपड़ी टूटी हुई थी. पुलिस ने कहा कि जांच से पता चला कि आरोपी और मरने वाली लड़की दोनों रिलेशन में थे. 

Crime Year Ender 2023 : प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड 

पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड 

Atiq Ahmed Murder : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का ऑन कैमरा मर्डर. 15 अप्रैल 2023 की रात में हुए इस डबल मर्डर ने हर कोई हैरान था. मीडिया में भले ही ये कयास लगाया जा रहा था कि क्या इस शातिर माफिया का पुलिस एनकाउंटर कर देगी. लेकिन हुआ ऐसा जिसे किसी ने सोचा नहीं था. असल में पत्रकार बनकर कुल 3 हमलावरों ने मीडिया के सामने ही प्रयागराज में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये घटना यूपी पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रात करीब 10.35 बजे हुई थी. मोतीलाल नेहरू अस्पताल की तरफ जाते समय अतीक अहमद जैसे ही मीडिया से बात करने की कोशिश करने वाला था तभी एक युवक ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी. इस फायरिंग में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस हत्याकांड के तीन आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. अतीक और उसके भाई पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. अतीक अहमद विधायक और सांसद भी रह चुके थे.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड ने चौंकाया

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये सनसनीखेज हत्या घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इस वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली. इस वारदात के दौरान जिसके साथ दोनों हमलवार आए थे उनकी भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसे अंजाम देने वाले दोनों शूटर रोहित और नितिन फौजी को अरेस्ट कर लिया गया था. इन्हें सहयोग देने वाले उधम को भी दोनों शूटर्स के साथ ही चंडीगढ़ के सेक्टर-22 के एक होटल से पकड़ लिया गया था. हालांकि, इनकी गिरफ्तारी के बाद भी पूरी वारदात को लेकर इसके पीछे के असली राज का पता नहीं चल पाया.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp