रूस और यूक्रेन हमले में 21 लोगों ने गवाई अपनी जान, 48 हुए बुरी तरह जख्मी

Russia Ukraine: रूस और यूक्रेन हमने में फिर गई यूक्रेन के 21 लोगों की जान, वहीं 48 लोग बुरी तरह जख्मी

Social Media

Social Media

04 May 2023 (अपडेटेड: May 4 2023 11:47 AM)

follow google news

Russia Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच 14 महीनों से भीषण युध्द (Russai Ukraine War) चल रहा है. दोनों देशों की सेनाएं लगातार एक दूसरे पर बढ़त हासिल करने के लिए हमलों को अंजाम दे रही हैं. इसी बीच रूसी सेना ने बुधवार 3 मई को यूक्रेन के साउथ खरेसॉन के इलाके में हमला किया. इस हमले में यूक्रेन के 21 लोगों की जान चली गई. वहीं 48 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. रूस के खेरसॉन पर हमले के बाद यूक्रेन के अफसरों ने क्षेत्र में 5 मई से कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. रूस नें साउथ खेरसॉन के मुख्य क्षेत्र के अलावा आस-पास के मौजूद दो गांवों में भी हमले किए. इसे पहले युक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति (Russian President) पर भी ड्रोन से जानलेवा हमला किया था.

रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि हमले में एक रेलवे स्टेशन, रेलवे क्रॉसिंग, घर, हार्डवेयर स्टोर और गैस स्टेशन बुरी तरह ध्वस्त हो गए.

Ukraine Tweet | Social Media

    follow google newsfollow whatsapp