World Crime News: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। कनाडा ने इस हत्या का आरोप भारत पर लगाया है और अब अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर JACK सुलिवन ने व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा, कि वो इस हत्या के मामले में भारत के खिलाफ जांच में कनाडा का समर्थन करते हैं। सुलिवन ने आगे कहा कि चाहे कोई भी देश हो, इस तरह के काम के लिए किसी को भी स्पेशल छूट नहीं मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये दावा किया गया कि G20 समिट के दौरान बाइडेन सहित फाइव आइज के देशों ने कनाडा के आरोपों पर चिंता जताई थी। इन देशों के प्रमुखों ने PM मोदी के सामने निज्जर की मौत का मुद्दा उठाया था। फाइव आइज इंटेलिजेंस शेयरिंग अलायंस है। इसमें शामिल अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा आपस में खुफिया सूचनाएं साझा करते हैं।
जेल में बना है पूल और नाइट क्लब, 11 हजार जवानों ने काबू में किए कैदी
World Crime News: इस जेल में कैदियों की चल रही थी मौज, जेल में बना है पूल और नाइट क्लब
ADVERTISEMENT
Social Media
22 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:35 PM)
ADVERTISEMENT
AZERBAIJAN: अज़रबैजान ने 24 घंटे तक चली झड़प के बाद कारबाख इलाके पर वापस कब्जा कर लिया है। खुद अज़रबैजान के राष्ट्रपति ने इस बात की घोषणा की है। अलगाववादियों की फोर्स के सरेंडर के बाद उन्होंने अपनी सेना के जज्बे की तारीफ की।अज़रबैजान ने 19 सितंबर को आर्मेनिया के कारबाख इलाके में हमला कर दिया था। अज़रबैजान का कहना था कि ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक कारबाख के अलगाववादी सरेंडर नहीं कर देते हैं। आर्मेनिया की तरफ से कोई सहायता ना मिलने के बाद काराबाख में मौजूद अलगावादियों ने सरेंडर कर दिया। आर्मेनियन अधिकारियों के मुताबिक हमले में 7 नागरिकों सहित 32 लोगों की मौत हो गई और 200 लोग इस हमले में घायल हुए हैं।
AMERICA: NIA ने मार्च में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर हमला करने में शामिल 10 आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं। एनआईए ने तस्वीरें जारी करके लोगों से उनके बारे में जानकारी मांगी है। आरोपियों के खिलाफ जारी किए गए तीन अलग-अलग 'पहचान और सूचना के लिए अनुरोध' नोटिस में एजेंसी ने जरूरी जानकारी मांगी है, जिससे कि आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। एजेंसी के दो नोटिसों में दो-दो आरोपियों की तस्वीरें जारी की गई हैं। वहीं तीसरे नोटिस में मामले के बाकी 6 आरोपियों की तस्वीरें हैं। एजेंसी ने आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले किसी भी व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं करने का वादा किया है। NIA के मुताबिक, 18-19 मार्च की आधी रात के दौरान सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर हमले के बाद मामला दर्ज किया गया था। उस समय कुछ खालिस्तानी समर्थक संस्थाओं ने दूतावास में प्रवेश किया और इसे जलाने की कोशिश की।
VENEZUELA: अगली खबर साउथ अमेरिका से आई है, लगभग 11,000 सुरक्षा कर्मियों को टोकोरोन जेल में तैनात किया गया, जिसे सालों से कैदियों द्वारा चलाया जा रहा था। कैदी जेल के अंदर स्वतंत्र रूप से घूमने में सक्षम थे, जिसमें एक पूल, नाइट क्लब और एक चिड़ियाघर सहित होटेल जैसी सुविधाएं थीं। आंतरिक मंत्री ने कहा कि जेल को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा. इसके आलावा न केवल दोषी अपराधियों को बल्कि उनके कुछ सहयोगियों और रिश्तेदारों को भी बंदी बना लिया गया है, जो अपने प्रियजनों के पास रहने के लिए जेल में चले गए। इस जेल में वेनेज़ुएला के सबसे शक्तिशाली गिरोह भी रह चुके हैं. जेल से, ट्रेन डी अरागुआ ने कई लैटिन अमेरिकी देशों तक शासन किया। इसके सदस्य मानव तस्करी में लिप्त हैं, वेश्यावृत्ति गिरोह चलाते हैं और प्रवासियों से जबरन वसूली करते हैं। गिरोह ने जेल में सभी तरह की सुविधाएं रखी हुई थी.
CANADA: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के हालिया बयान ने दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा कर दिया है। कनाडा की तरफ से भारत जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई, इसी के साथ खालिस्तान समर्थकों के खतरे को मद्देनजर रखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है. इस बीच कनाडा में भारत के लिए वीजा सेवाएं मुहैया कराने वाली एजेंसी ने कुछ समय के लिए इस सुविधा को निलंबित कर दिया। BLS इंटरनेशनल की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि ऑपरेशनल कारणों की वजह से 21 सितंबर 2023 से कनाडा में भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।
PAKISTAN: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस्लामाबाद की एक स्थानीय अदालत ने इमरान खान को बुशरा बीबी के साथ उनके 'गैर-इस्लामी' विवाह से जुड़े एक मामले में 25 सितंबर को समन भेजकर पेश होने के लिए कहा है. रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में सिविल जज कुदर तुल्लाह ने अटक जेल को एक आदेश जारी किया है. जिसमें ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि इमरान खान को अदालत के सामने पेश किया जाए. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान तोशखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अटक जेल में बंद हैं. उन्हें 5 अगस्त को लाहौर स्थित उनके ज़मान पार्क आवास से गिरफ्तार किया गया था.
ADVERTISEMENT