भारत नेपाल बर्डर पर दो करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, नेपाल में सप्लाई की जानी ती ड्रग्स, दो तस्कर गिरफ्तार

महाराजगंज में जिला पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की एक संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन मिली।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

18 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 18 2024 6:55 PM)

follow google news

UP News: महाराजगंज में जिला पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की एक संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर सामलिक इलाके में दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन (नशीला पदार्थ) बरामद की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

भारत-नेपाल बॉर्डर पर दो करोड़ की हीरोइन जब्त

अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने कहा कि आरोपियों की पहचान सत्यम मद्धेशिया और आशीष पासवान सोनौली के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों स्थानीय निवासी हैं, जिन्हें बुधवार रात नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया । उनके मुताबिक इन दोनों के पास से 200 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया गया।

पुलिस-SSB के हत्थे चढ़े तस्कर

सिंह ने कहा कि आरोपी यह हेरोइन सौंपने के लिए भारत से नेपाल जा रहे थे, जिसकी कीमत वैश्विक बाजार में लगभग दो करोड़ रुपये है। अधिकारी ने कहा कि उनके संपर्कों और जब्त किए गए मादक पदार्थ के स्रोत का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है। इंटरनेशनल मार्केट में करीब दो करोड़ रुपये मूल्य की खेप सौंपने के लिए नेपाल जा रहे थे।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp