World Nepal News: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल “प्रचंड” की पत्नी सीता दाहाल (69) का लंबे समय तक स्नायुतंत्र से जुड़ी एक दुर्लभ किस्म की बीमारी से पीड़ित रहने के बाद बुधवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष की पत्नी सीता दाहाल के निधन पर शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड की पत्नी का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने भेजा शोक संदेश
World Nepal News: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल “प्रचंड” की पत्नी सीता दाहाल (69) का लंबे समय तक स्नायुतंत्र से जुड़ी एक दुर्लभ किस्म की बीमारी से पीड़ित रहने के बाद निधन हो गया।
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री मोदी ने भेजा शोक संदेश
12 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 12 2023 4:50 PM)
नॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल में सीता दाहाल का निधन
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री प्रचंड के प्रेस समन्वयक सूर्य किरण शर्मा के अनुसार, काठमांडू के नॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल में सीता दाहाल का इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने सुबह आठ बजकर 33 मिनट पर उनकी मृत्यु की पुष्टि की। अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, सीता दाहाल प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी (पीएसपी), पार्किंसन, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीड़ित थीं। प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी स्नायुतंत्र संबंधी एक दुर्लभ बीमारी है जो संतुलन, गति, दृष्टि, बोलने और निगलने में समस्याएं पैदा कर सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया
बुधवार को उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। प्रधानमंत्री प्रचंड और उनकी पत्नी सीता की बड़ी बेटी ज्ञानू दाहाल और बेटे प्रकाश दाहाल का पहले ही निधन हो चुका है। उनके परिवार में प्रधानमंत्री प्रचंड और दो बेटियां, रेनू और गंगा हैं। रेनू दाहाल वर्तमान में भरतपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर के रूप में कार्यरत हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को नेपाल के अपने समकक्ष पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ की पत्नी सीता दाहाल के निधन पर शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सीता दाहाल के निधन से बहुत दुखी हूं। मैं प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’
(PTI)
ADVERTISEMENT