Salman Rushdie: हमले में सलमान रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई, हाथ भी नहीं कर रहा काम

World News: सलमान रुश्दी के एजेंट एंड्रयू वायली ने मीडिया को बताया कि रुश्दी पर हमला खतरनाक था, इस हमले में उनकी एक आंख की रोशनी चली गई है।

CrimeTak

24 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

Salman Rushdie Attacked: मशहूर लेखक (Writer) सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) के एजेंट एंड्रयू वायली ने स्पेन (Spain) के एक अखबार (Newspaper) को साक्षात्कार में बताया कि इस हमले में सलमान रुश्दी के हाथ की नस कट गई थी जिसके चलते उनके एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया है।   

एंड्रयू वायली ने मीडिया को यह भी बताया कि खतरनाक हमले में रुश्दी के चेहरे, गले, सीने समेत शरीर में 15 जख्म आए थे। हालांकि उन्होने यह खुलासा नहीं किया कि रुश्दी की हालत अब कैसी है। हां उन्होने ये खुलासा किया कि रुश्दी की हालत में सुधार है और वो बच जाएंगे।

बीती 12 अगस्त को सलमान रुश्दी पर न्यूयार्क में जानवेला हमला किया गया था। हमला करने वाला शख्स  24 साल का हदी मतार नाम का शख्स है। हमले में घायल सलमान रुश्दी को पेंसिलवेनिया के अस्पलाल में भर्ती कराया गया था। 33 साल पहले सलमान रुश्दी की मौत का फरमान जारी किया गया था।

गौरतलब है कि सलमान रुश्दी विवादित किताब द सैटेनिक वर्सेज के लेखक और बुकर पुरस्कार विजेता हैं। अंग्रेजी के लेखक सलमान रूश्दी ने 1988 में 'द सेटेनिक वर्सेज नामक किताब लिखी थी। यह किताब इस्लाम धर्म पर आधारित है। सलमान रुश्दी अपनी किताबों की वजह से इस्लामी कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं।

    follow google newsfollow whatsapp