पड़ोसियों ने मेरे बेटे और मुझे बुरी तरह पीटा, पुलिस ने नहीं की FIR, फेसबुक पर लिखकर महिला ने लगाई फांसी, CM से मांगा इंसाफ

उप्र के हरदोई में एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर की खुदखुशी, पुलिस पर FIR लिखने का आरोप, महिला पड़ोसी के उत्पीड़न से परेशान थी, Read crime news in Hindi on CrimeTak.in

CrimeTak

07 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. वारदात जो न सिर्फ लाचार सरकारी व्यवस्था का बखान कर रही है बल्कि पुलिस प्रशासन को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है. एक शादीशुदा महिला और उसके पड़ोसी के बीच शुरू हुआ झगड़ा ऐसा रूप ले लेगा, ये किसी ने नहीं सोचा होगा.

दरअसल, हरदोई की महिला अपने पड़ोसी के उत्पीड़न से परेशान होकर खुद को फांसी लगा ली. हालांकि, फांसी से पहले महिला ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

महिला पड़ोसी से किस कदर परेशान थी, उसका अंदाजा आपको इस बात से लग जाएगा कि सुसाइड से पहले महिला ने पड़ोसी की शिकायत पुलिस को भी की थी. लेकिन पुलिस से भी कोई राहत नहीं मिली. आखिरकार वो हारकर अपने फेसबुक पर पूरी आपबीती लिखती है और फिर फांसी लगा लगी.

रोली ने आरोप लगाया था कि पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उसके बेटे और उसके साथ बर्बरता के साथ मारपीट की थी. बेटे को बुरी तरह पीटा और मेरे कपड़े तक फाड़ दिए थे. हमलोगों की बेल्ट से भी पिटाई की गई. मेरे नाक में दांत से काट लिए जोर से, जिससे मैं लहूलुहान हो गई.

इस घटना की शिकायक करने पर पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टे थाने से लौटा दिया. इसलिए सुसाइड कर लिया. वहीं, मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

रोली ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा

मैं रोली गुप्ता उर्फ प्राची पत्नी मनोज कुमार गुप्ता अपने पूरे होशो हवास में यह बयान करती हूं. आदरणीय सेवा में यूपी सरकार माननीय आदित्यनाथ योगी, हाथ जोड़ विनम्र निवेदन है कि मेरे साथ न्याय किया जाए. 4/9/2021 दिन शनिवार 7:00 बजे शाम को लवी त्रिवेदी अपने परिवार के साथ आके मेरे और नाबालिग लड़के के साथ बाप बेटे ने जबरदस्ती करने की कोशिश की. जब मैंने विरोध किया तो उसने बेल्टों से लात घुसा से बहुत मारा.

मेरे नाक में दांत से काट लिए जोर से, जिससे मैं लहूलुहान हो गई. उसके पिता पुती त्रिवेदी ने डंडों से खूब मारा और उसकी मां मीरा देवी ने भी बाल नोच-नोच के खूब मारा. पटक पटक के मेरे गले का लॉकेट, कान के बाले नोच मेरे दो मोबाइल एंड्राइड और 90 हजार नगदी अपने साथ ले गए.

मेरे कपड़े फाड़ के दुपट्टा भी साथ ले गए और बच्चों को रूम में बंद कर दिया था लोगों ने. मुझे और मेरे छोटे बेटे को बहुत मारा और बोले मेरे खिलाफ कुछ भी करवाया तो पूरे परिवार को गोली से मार देंगे. मैं बेहोश हो गई. जब मेरे पति बाहर से आए तो मुझे लहूलुहान देखकर बोले क्या हुआ था. मैंने सब बताया. पुलिस थाने ले गए.

मैंने माधव गंज थाने में बहुत सारी एफआईआर पहले के भी पड़ी थी. कोई कार्यवाही नहीं होती है. बताते कुछ हैं लिखा कुछ दूसरा जाता है एफआईआर में. मेरे साथ पहले भी ऐसा सब कुछ घटित हो चुका है. उसकी FIR लिखवाई भी थी और ऑनलाइन भी कराई थी. लेकिन डिसीजन कुछ नहीं निकला.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp