मध्य प्रदेश का बैतूल जिला यहां पर एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां अपने पति के कैरेक्टर पर शक करने के चलते दो मासूमों की जान ले ली गई. दरअसल, एक महिला ने दूसरी महिला और उसके दो मासूम बच्चों को कुएं में धकेल दिया, दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई,वहीं मां काफी गंभीर हालत में है .
मां सहित बच्चों को फेंका कुएं में
ADVERTISEMENT
12 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
ADVERTISEMENT
हैरान करने वाला ये मामला बैतूल जिला चिचोली थाने के अंतर्गत आने वाले गांव कान्हेगांव का है, जहां मंगलवार यानी की 7 सितम्बर को इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया .चिचोली के SDPOमहेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि ग्राम कान्हेगांव निवासी गोलू कुमरे की पत्नि को शक था की उसी गांव की रहने वाली संगीता के साथ उसके पति का अफेयर चल रहा है. इसी शक की वजह से पिंकी ने संगीता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
संगीता के बाजार से लौटते समय दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक मंगलवार यानी कि 7 सितंबर को संगीता अपने दो बच्चों बेटा अंशु जो कि 4 साल का था और बेटी अंशिका जोकि डेढ़ साल की थी उसके साथ बाजार से वापस लौट रही थी शाम का वक्त था. नफरत की आग में जलती हुई पिंकी, रास्ते में ही एक कुएं के पास संगीता का इंतजार कर रही थी.
संगीता जैसे ही अपने बच्चों के साथ कुएं के पास से गुजरने वाली थी तभी झाड़ियों के पीछे से पिंकी बाहर निकलकर संगीता को कुएं में धक्का दे दिया उस वक्त उसकी गोद में डेढ़ साल की उसकी बेटी अंशिका भी थी. दोनों साथ में ही कुंए में गिर गए. इसके बाद पिंकी ने संगीता के 4 साल के बेटे अंशु को भी उठा कर कुएं में फेंक दिया.
पुलिस की जानकारी के अनुसार पिंकी का गुस्सा इतने में ही शांत नहीं हुआ उसने कुएं में झांक कर देखा तो उसने पाया कि संगीता ने कुएं में एक झाड़ी को पकड़ लिया है और अपनी बच्ची को सीने से चिपका रखा है तब तक बच्ची जिंदा थी सही सलामत थी.
लेकिन तभी पिंकी ने ऊपर से पत्थरों से मारने लग गई. जिससे संगीता और उसकी बेटी घायल हो गए और संगीता की बेटी अंशिका उससे छूट कर कुएं में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई वही अंशु की भी जान जा चुकी थी.
राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची और तीनों को कुएं से बाहर निकलवाया. संगीता जिंदा थी पुलिस ने उसको हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है जहां पर उसकी हालत काफी गंभीर है. जबकि उसके दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है दिल दहला देने वाले इस वारदात को देखकर पुलिस भी सन्न रह गई.
पुलिस ने फौरन मामला दर्ज कर पिंकी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पिंकी ने पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि उसका पति का उस महिला के साथ यानी कि संगीता के साथ अवैध संबंध है.
इसी के चलते उसने संगीता और उसके बच्चों को मारने का प्लान बनाया और उसको कुएं में धक्का दे दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला पिंकी को जेल भेज दिया है जेल के अंदर पिंकी अपने किए गुनाहों की सजा के लिए इंतजार कर रही है
ADVERTISEMENT