बीकानेर में महिला तीन बच्चों के साथ कुंड में कूदी, चारों की मौत

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ बरसाती पानी के कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

07 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 7 2023 11:00 PM)

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ बरसाती पानी के कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि स्वरूपसर गांव की रहने वाली नैनी देवी (32) ने अपनी दो बेटियों-पूजा (4) और उर्मिला (5) तथा बेटे भावेश (1) के साथ खेत में बने बरसाती पानी के कुंड में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

कुमार के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से पता चला कि घटना के समय महिला का पति, ससुर और बड़ा बेटा पास के खेत में काम पर गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चारों शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिए गए हैं और परिजनों की सहमति के बाद उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। कुमार के अनुसार, घटना के संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp