Mumbai Crime: ‘वैलेंटाइन डे’ के तोहफे के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी

Mumbai Blackmailing: शादीशुदा महिला को पिछले बुधवार को इंस्टाग्राम पर एलेक्स लोरेंजो नाम के एक शख्स ने दोस्ती की ऑफर दिया था, दोनों मे बातचीत भी होती थी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

13 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Mumbai Crime News: मुंबई की 51 वर्षीय एक महिला से बेहद ही शातिराना तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। महिला से एक जालसाज ने पहले सोशल मीडिया पर संपर्क किया। इस शख्स ने महिला को बताया कि उन्हे विदेश से वेलेंटाइन डे का तोहफा भेजना है। ये तोहफा भेजने के बहाने जालसाज ने महिला से 3.68 लाख रुपये ठग लिए। 

दरअसल मुंबई की खार पुलिस को सूचना मिली थी कि शादीशुदा महिला को पिछले बुधवार को इंस्टाग्राम पर एलेक्स लोरेंजो नाम के एक शख्स ने दोस्ती की ऑफर दिया था। दोनों मे बातचीत भी होती थी। वेलेंटाइन डे के दौरान शातिर दिमाग ने वेलेंटाइन डे का तोहफा हासिल करने के लिए 750 यूरो की मांग की। आरोपी ने महिला से कहा कि उसे ये कस्टम शुल्क देना होगा। 

महिला को एक कूरियर कंपनी से एक संदेश मिला कि पार्सल क्योंकि स्वीकार्य सीमा से अधिक भारी था, इसलिए उन्हें 72,000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा, जिसका भुगतान महिला ने किया। पुलिस में दी शिकायत के मुताबिक कूरियर कंपनी के प्रतिनिधियों ने महिला से फिर से संपर्क किया और कहा कि उन्हें पार्सल में यूरोपीय मुद्रा मिली है और मनी लॉंड्रिंग के आरोप से बचने के लिए उसे 2,65,000 रुपये देने होंगे। 

महिला ने जालसाजों के जाल में फंसकर इस राशि का भुगतान कर दिया। हालांकि, जब महिला को उस व्यक्ति द्वारा भेजे गए पार्सल को प्राप्त करने के लिए फिर से 98,000 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया तब महिला को शक हो गया। 

हैरानी की बाकत ये है कि जब पीड़ित महिला ने राशि का भुगतान करना बंद कर दिया, तो लोरेंजो नाम के आरोपी ने उन्हे यह कहते हुए धमकी देना शुरू कर दिया कि वह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगा और उन्हें उसके परिवार के सदस्यों को भी भेज देगा। महिला ने बाद में खार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

    follow google newsfollow whatsapp