Roorkee Women Murder: एक सनसनीखेज किस्सा उत्तराखंड से सामने आया और जैसे ही इसका खुलासा हुआ तो चारो तरफ हड़कंप मच गया। क्योंकि इस वारदात के खुलासे के बाद उन तमाम लोगों की आंखें भी खुल सी गई जो जाने अनजाने किराएदारों को रख तो लेते हैं मगर उनके बारे में पूरी जानकारी हासिल नहीं करते।
बोरी में थी महिला की लाश, मोहल्लेवालों के टोकने पर किरायेदार सामान छोड़कर फरार
woman body found In A sack: उत्तराखंड के रुड़की में एक किस्सा सामने आया जिसमें एक किरायेदार था उसका सामान था, मोहल्लेवाले थे उनका ऐतराज था और थी एक बोरे में बंद महिला की लाश।
ADVERTISEMENT
सांकेतिक तस्वीर
01 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 1 2023 9:20 AM)
ADVERTISEMENT
टेंपो में सामान सामान के साथ लाश
ये किस्सा रुड़की से सामने आया है जहां किराए के मकान में रहने वाले पति पत्नी अचानक एक रोज मकान खाली करके जाने लगे। लेकिन जब वो अपना सामान एक टैंपो पर रख रहे थे तभी कुछ लोगों को उसमें से एक बोरी पर शक हुआ। लोगों ने जब उस बोरी को लेकर अपना शक जाहिर किया तो वो किराएदार अपना सारा सामान छोड़कर ही वहां से निकल भागे। लोग अपना शक लेकर पुलिस के पास गए। पुलिस ने जब मौके पर पहुँचकर उस बोरी को खोला तो उसमें एक महिला की लाश निकली। लाश को देखकर सबके होश उड़ गए और पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने लाश तो पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी लेकिन अब इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस निकल पड़ी।
किरायेदार का कच्चा चिट्ठा
खुलासा हुआ कि रुड़की के लंढौरा इलाके में मदन शर्मा नाम के एक शख्स का मकान है। लेकिन वो सालों से हरिद्वार में रहते रहे। करीब चार महीने पहले उन्होंने अपने मकान की देखभाल के लिए यूपी के बरेली के रहने वाले धारा सिंह को किराए पर मकान दे दिया। धारा सिंह वहां अपनी पत्नी के साथ रहता था और कस्बे में सब्जी का ढेला लगाता था। इसी बीच बीती गुरुवार को धारा सिंह और उनकी पत्नी एक टैंपो में अपना सामान भर रहे थे। धारा सिंह और उनकी पत्नी को वहां अपना सामान टैंपों में रखता हुआ देखकर मोहल्ले की कुछ औरतें भी इकट्टा हो गईं। मोहल्ले की औरतों को वहां आने के बाद धारा और उसकी पत्नी दोनों ही घबरा गए और कंबल में लिपटी बोरी को नीचे जमीन पर रखकर टेंपो लेकर वहां से फरार हो गए।
कंबल में लिपटी बोरी
दोनों को वहां से इस तरह अजीब ढंग से फरार होने के बाद लोगों ने पुलिस को शिकायत की। मौके पर पहुँची पुलिस ने बोरी में लिपटे कंबल को हटाकर देखा तो वहां मौजूद हरेक शख्स के होश उड़ गए क्योंकि बोरी के अंदर एक और प्लास्टिक की बोरी थी और उस बोरी में लिपटी एक महिला की लाश थी। लाश के निकलते ही मोहल्ले में तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठा हो गई। खबर मिलते ही मंगलोर के सीओ बीएस चौहान भी मौके पर पहुँच गए और मकान मालिक मदन शर्मा को फौरन मौके पर बुलवाया। मकान मालिक ने किरायेदार के पुलिस सत्यापन के कागज भी दिखाए।
भिखारी महिला की लाश
जब पुलिस को मकान मालिक से कुछ खास पता नहीं चला तो फिर अलग तरह से तफ्तीश शुरू की। तो खुलासा हुआ कि जिस महिला का शव मिला था वो असल में भीख मांगती थी। लेकिन मोहल्ले वालों ने बताया कि उसे दो तीन बार उसी किराएदार के साथ देखा था। मोहल्ले में सवाल यही घूम रहा है कि क्या उस किरायेदार ने भीख मांगने वाली महिला की हत्या कर दी। पुलिस भी इसी हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है। और ये भी पता लगा रही है कि क्या इस हत्या की वारदात में पति पत्नी दोनों का हाथ था। और सबसे बड़ी बात आखिर हत्या की नौबत क्यों आई।
ADVERTISEMENT