लॉरेंस बिश्नोई की लेडी डॉन अरेस्ट

Woman arrested in Lawrence Bishnoi gang, trying to kill her husband

CrimeTak

13 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

हरियाणा में झज्जर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लारेंस बिश्रोई गैंग से जुड़ी लेडी डॉन को उसके साथी सहित गिरफ्तार किया है. मंजू आर्य उर्फ मीनू नाम से कुख्यात ये लेडी डॉन का मुख्य मकसद पिछले दिनों पंजाब के जालंधर में रहने वाले अपने पति उसकी हत्या कराए जाने का था. लेकिन इससे पहले वो अपने मकसद कामयाब होती उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

बता दें कि पिछले दिनों झज्जर पुलिस को ये सूचना मिली थी कि झज्जर से एक गाड़ी छीनी गई है. इसी सूचना पर पुलिस हरकत में आई और कुछ ही देर की कोशिशों के बाद गाड़ी के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा. गाड़ी छीनने के इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो पुलिस के होश उड़ गए.

पूछताछ में खुलासा हुआ था कि घटना में एक लेडी महिला डॉन जो कि लारेंस बिश्रोई गैंग से है वो भी शामिल है. उसके अलावा चार और बदमाश भी शामिल हैं. पुलिस को मिली जानकारी के बाद मामले में शामिल और बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए. इसी दौरान पुलिस ने मुरादाबाद से लेडी डॉन मंजू आर्या को उसके दिल्ली के एक अन्य साथी इकबाल सिंह जो कि गाड़ी छीनने की वारदातमें शामिल था, उसको अरेस्ट कर लिया.

पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि इनकी योजना झज्जर में एक व्यक्ति की हत्या करने के साथ-साथ लेडी डॉन मीनू के पति की हत्या की वारदात को भी अंजाम देना था. इसका कारण ये है कि लेडी डॉन की अपने पति के साथ झगड़े होते हैं.

और वो उसे मौत के घाट उतारना चाहती थी लेकिन इससे पहले है उनको धर दबोचा गया. ये लेडी डॉन हरियाणा, दिल्ली और देश के कई राज्यों में हथियार सप्लाई करने का काम करती है. ये लेडी डॉन सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है. इसके हथियार लहराते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.

आपको बता दें कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया जिसके बाद पुलिस को इन सभी के लिए एक दिन का रिमांड मिला है. रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपियों के कई और संगीन गुनाहों का पर्दाफाश हो सकता है.

    follow google newsfollow whatsapp