Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली और दिल्ली का तीस हजारी कोर्ट। 8 अगस्त को इस कोर्ट के चेंबर में कानून की किताब लेकर कानून की पैरवी करने वाले एक काले कोट वाले वकील ने ही कानून को तार तार कर दिया। यहां एक चैंबर में बुलकर एक लड़की का रेप किया गया। रेप का आरोप वकील पर लगा है। अब मामला पुलिस के पास है और वो छानबीन में जुटी हुई है। लेकिन इस वारदात के खुलासे के बाद से ही राजधानी में सनसनी फैल गई है।
चेंबर में बुलाकर वकील ने किया रेप, दिया जॉब का झांसा, 1500 रुपये देकर धमकी दी, कहा वकील हूं, सच को झूठ और झूठ को सच करना आता है
Delhi Rape: दिल्ली में एक लड़की ने वकील पर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कहा कि नौकरी देने के बहाने तीस हजारी कोर्ट के एक वकील ने उसे अपने चेंबर में बुलाया और रेप किया। इसकी बाद पीड़िता को 1500 रुपये देकर आरोपी वकील ने किसी से बताने पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी।
ADVERTISEMENT
• 08:44 AM • 09 Aug 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
कम पढ़ी लिखी है पीड़ित लड़की
जॉब के लिए चेंबर में बुलवाया था आरोपी वकील ने
रेप के बाद वकील ने लड़की को धमकाया
पुलिस ने बताया छानबीन चल रही
ADVERTISEMENT
एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया है कि लड़की का बयान भी दर्ज हो गया और अब मामले की छानबीन चल रही है। जो केस दर्ज हुआ है उसमें रेप की धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस अधिकारी ने ही बताया कि लड़की ने यही शिकायत दर्ज करवाई है कि वकील ने उसे 27 जुलाई को नौकरी देने के बहाने बुलाया था और वहीं चेंबर में उसके साथ जबरदस्ती की।
कम पढ़ी लिखी है लड़की
जो FIR दर्ज की गई है उसके मुताबिक, 21 साल की ये लड़की भजनपुरा इलाके में रहती है। वह सिर्फ आठवीं तक पढ़ी है। उसके घर की माली हालत ठीक नहीं है। इसलिए उसने अपनी चचेरी बहन को किसी तरह का कोई काम कोई नौकरी दिलवाने के लिए कह रखा था। उसकी बहन ने एक रोज उसे एक आदमी का नंबर दिया और कहा कि ये अंकल जॉब दिलवा सकते हैं तुम बात कर लेना। जब लड़की ने दिए गए नंबर पर बात की तो उधर से लड़की से पूछा गया कि वह किस तरह का जॉब कर सकती है। इसके बाद उस लड़की से उसका आधार कार्ड वॉट्सऐप करवाने को कहा गया। इसके बाद ये कहकर कॉल काट दी कि तुम्हारे लायक कोई जॉब होगी तो मैं तुम्हें बता दूंगा।
जॉब की बात करने ऑफिस में बुलवाया
इस बात को 15-20 दिन गुजर गए। एक रोज उसी नंबर से फिर कॉल आई और लड़की से कहा गया कि तुम मेरे ऑफिस में आ जाओ वहीं देखेंगे कि तुम्हें कितना लिखना पढ़ना आता है उसी के मुताबिक तुम्हारे लिए जॉब की बात की जा सकती है। वो लड़की एक तरह से अपना इम्तेहान देने के लिए उन अंकल के दफ्तर में पहुँच गई। वहां वकील साहब और उनकी असिस्टेंट मौजूद थीं। तब उस लड़की से पूछा गया कि तुम क्या क्या कर लेती हो। लड़की ने अपनी समझ के हिसाब से सब जवाब दे दिया। और ये बात उसने लिखकर बताई। लड़की यही समझी कि शायद उसका इम्तिहान हो रहा है। इसके बाद वकील ने उस लड़की से कहा कि अभी तो मैं बिजी हूं, तुमको 8-10 दिन में कुछ बताता हूं। करीब 10 रोज बाद लड़की ने कॉल करके पूछा कि क्या कोई जॉब है। तब आरोपी वकील ने 27 जुलाई को एक बार फिर उस लड़की को अपने चेंबर में बुला लिया।
चेंबर को बंद करके किया रेप
27 जुलाई की शाम करीब 4:30 बजे आरोपी के चैंबर में पहुंची। वहां आरोपी के अलावा दो और लोग बैठे थे, जो कुछ देर बाद वहां से चले गए। आरोप है कि उसके बाद ही आरोपी ने गंदी हरकतें शुरू कर दीं। वकील लड़की के पास आया। उसने चैंबर को अंदर से बंद कर लिया और फिर उस लड़की के साथ मनमानी कर डाली। इसके बाद आरोपी वकील ने लड़की से कहा कि उसे पैसों की कोई कमी नहीं होने देगा।
1500 रुपये देकर वकील ने धमकाया
लड़की जब रोने लगी तो वकील ने धमकाते हुए कहा कि मैं वकील हूं, सच को झूठ और झूठ को सच बनाना मेरा रोज का काम है। तुम्हारा कोई नहीं है और मेरे साथ कई लोग हैं। इसके बाद आरोपी वकील ने लड़की को 1500 रुपये दिए और कहा कि वो चुपचाप वहां से चली जाए, ये बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है नहीं तो जान से जाएगी। डरी सहमी लड़की घर लौट आई और अपनी चाची को आपबीती बताई। तब चाची के कहने पर ही लड़की ने थाने जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने लड़की का मेडिकल करवाया और फिर 30 जुलाई को लड़की का बयान भी दर्ज करवा लिया गया।
ADVERTISEMENT