मैने देखा जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर को क्रैश होते! चश्मदीद की आंखों देखी

witness of general bipin rawat helicopter crash in kunnur

CrimeTak

09 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

तमिलनाडु के नीलगिरी हिल्‍स में बुधवार को दर्दनाक हेलीकॉप्‍टर हादसा हुआ, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की जान चली गई। बुधवार, 8 दिसंबर को हुए इस हादसे को एक चश्मदीद ने देखा। इस चश्मदीद ने क्राइम तक को हादसे की पूरी जानकारी दी।

कुन्नूर के एक गांव के रहने वाले 67 साल के कृष्णास्वामी ने इस दुर्घटना को अपनी आंखों से देखा। स्वामी के मुताबिक, उन्होंने एक तेज आवाज सुनी, इसके बाद वो घर से बाहर निकले और देखा कि एक हेलिकॉप्टर एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर टकराते हुए आग का गोला बन गया है। कृष्णास्वामी ने बताया कि वो घर के लिए लकड़ी लेने निकले थे, तभी उन्होंने हेलिकॉप्टर को क्रैश होते देखा। क्रैश की आवाज़ बहुत तेज थी। ज़मीन पर गिरने से पहले हेलीकॉप्टर ने एक पेड़ को जोरदार टक्कर मारी और तब ही उसमें से धुंआ निकला और आग लग गई, फिर वो जमीन पर गिरने से पहले एक और बड़े पेड़ से टकराया, फिर उसमें भीषण आग लग गई।

जैसे ही कृष्णास्वामी ने ये मंज़र देखा उसने तुरंत अपने पड़ोसी लड़के को बुलाया। उसने फायर बिग्रेड और पुलिस को फोन किया, इसके फौरन बाद उसने देखा कि कुछ लोग जलते हुए हेलिकॉप्टर से नीचे गिर रहे थे, दो या तीन लोग इस तरह से नीचे गिरे। स्वामी के मुताबिक इसके बाद आसपास के लोग इक्क्ठा हो गए और सभी ने आग को बुझाने की कोशिश की। कुछ देर बाद अधिकारी भी आ गए, इलाके के लोगों को जब पता चला कि ये सेना का हेलीकॉप्टर था तो वो और परेशान हो गए, क्रैश के बाद जो हालात थे उसे देखकर लोग सदमे में थे। इसके बाद एक एक करके शवों को ले जाया गया।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp