समीर वानखेड़े मुश्किल में है। मीडिया के सवालों से बचते-बचाते फिर रहे एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को क्य़ा मुंबई पुलिस पर यकीन नहीं रहा? क्या प्रभाकर सैल के खुलासे के बाद उन्हें गिरफ्तारी का डर सताने लगा है? अब ये सवाल उठने लगे है। गिरफ्तारी की आशंका के मद्देनजर गुरुवार को समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी के जरिये वानखेड़े ने कहा कि मुंबई पुलिस मुझे गिरफ्तार कर सकती है। समीर ने ये तक कहा, ''मैं ड्रग पैडलर नहीं हूं। अदालत मेरे अधिकार की रक्षा करे।''
समीर वानखेड़े क्या होंगे गिरफ्तार ? समीर को सता रहा है मुंबई पुलिस का डर !
Sameer Wankhede Case: नवाब मालिक और समीर वानखेड़े मामले में समीर सवालों के कटघरे में नजर आ रहे है, गिरफ़्तारी की भी आशंका जताई गयी, Read more crime news in Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
29 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
ADVERTISEMENT
महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर संदेह जताते हुए वानखेड़े ने सीबीआई या एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की है। वानखेड़े की अर्जी पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत देते हुए कहा कि अगर वानखेड़े को गिरफ्तार करना हो तो तीन दिन पहले इसका नोटिस देना होगा। समीर वानखेड़े को गिरफ्तारी से राहत तो मिल गई है लेकिन नवाब मलिक के आरोपों से नहीं। आर्यन की जमानत के बाद उन्होंने ट्वीट किया पिक्चर अभी बाकी है। नवाब मलिक ने वानखेड़े के बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी लगाने पर तीखा तंज कसा है। इस बीच, समीर वानखेड़े के सामने कल एक और मुसीबत खड़ी हो गई है। मुंबई के वकील जयेश वानी ने मुंबई के एमआरए मार्ग थाने में वानखेड़े के खिलाफ जाति प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी से नौकरी हासिल करने की शिकायत दी है। समीर वानखेड़े के खिलाफ मुसीबत आर्यन केस के गवाह प्रभाकर सैल के खुलासे से हुई। सैल ने खुलासा किया था शाहरुख से 25 करोड़ वसूलने का सौदा हो रहा था और इसमें 8 करोड़ का हिस्सा समीर वानखेड़े को जाना था। हालांकि, एनसीबी के बुलाने के बावजूद सैल अब तक अपनी बात रखने एनसीबी की उस टीम के पास नहीं पहुंचे हैं जो समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच कर रही है। NCB ने मुम्बई पुलिस कमिश्नर को खत भेजकर प्रभाकर सैल को NCB की विजिलेंस टीम के सामने पेश करवाने में मदद मांगी है।
ADVERTISEMENT