क्या आर्यन को मिलेगी बेल ? कोर्ट में आज फिर सुनवाई, आ सकता है फैसला

क्रूज शिप ड्रग केस में आज फिर Aryan Khan की ज़मानत की अर्जी पर सुनवाई, NCB कर रही ही बेल का विरोध, 11 बजे आ सकता है बेल पर कोर्ट का फ़ैसला, Read more crime news in Hindi, photos and videos on Crime Tak.

CrimeTak

14 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

आर्यन खान को जमानत मिलेगी या नहीं ? इस पर गुरुवार को फिर सुनवाई होगी। मुंबई की एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट में सुबह 11 बजे आज फिर आर्यन की अर्जी पर सुनवाई होनी है।

बुधवार को सुनवाई के दौरान एनसीबी की तरफ से अद्वैत सेठना ने कोर्ट में कहा था कि आर्यन खान विदेश में कई ऐसे लोगों के संपर्क में थे जो इंटरनेशनल ड्रग्स नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि जमानत मिलने पर आर्यन देश छोड़कर भाग सकते हैं। इतना ही नहीं आरोपी प्रभावशाली इंसान है, वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ या गवाहों को प्रभावित कर सकता है। एनसीबी के दावे का आर्यन के वकील अमित देसाई ने पुरजोर विरोध किया। आर्यन के वकील अमित देसाई ने कहा - आर्यन के पास ड्रग खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, उनके पास बेचने के लिए ड्रग नहीं था। उनके पास सेवन करने के लिए ड्रग नहीं थी। वे बिक्री में शामिल नही थे। मर्चेंट ने भी केवल सेवन की बात कही है। आर्यन का दूसरे आरोपियों से कोई संबंध नहीं है। शाहरुख खान ने अपने बेटे की जमानत के लिए पहले जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश मानशिंदे को हायर किया था। इसके बाद शुक्रवार से आर्यन के मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता अमित देसाई पैरवी कर रहे हैं। अमित देसाई वही हैं, जिन्होंने सलमान खान को कानूनी मुसीबत से निकाला था।

    follow google newsfollow whatsapp