MURDER MYSTERY: बेटे जैसा दामाद सीनियर इंजीनियर था. घर की इकलौती बेटी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती. बेटा तो था नहीं सो बीवी भी अपनी इकलौती बेटी और दामाद के साथ मुंबई में रहती थी. लेकिन इस कहानी में एक पेंच है. आप पूछ सकते हैं कि इस कहानी में दामाद है,बेटी है, बीवी भी है. लेकिन पापा का क्या?
INDORE CRIME NEWS: मुंबई में पति की हत्या,इंदौर में ठिकाने लगाई लाश,बेटी-दामाद के साथ सूटकेस में डेडबॉडी लाई और लगाई आग
मुंबई में की पति की हत्या 600 किमी दूर दामाद के साथ इंदौर आकर जलाई लाश
ADVERTISEMENT
22 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:20 PM)
ADVERTISEMENT
पापा के बारे में जानना है तो पहले एक छोटी सी पहेली सुलझाइए और अंत में हमें बताइए की आख़िर कैसे एक मामूली सी ग़लती आपको जुर्म की गहराइयों में ले जाने में इतना विवश कर देती है. डरिए नहीं बस अतं तक बने रहिए
एक शहर से दूसरे शहर की दूरी 500 किलोमिटर की थी. मापेंगे तो पता चलेगा की लगभग 500 किलोमिटर की इस दूरी में कई सुनसान जगहें आएंगी. लेकिन इसी सड़क पर एक लाश का रिसता हुआ लाल ख़ून पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया. बात ख़ून तक ठीक थी लेकिन फिर आता है ट्रॉली वाला एक ग़ज़ब का ट्विस्ट. ऐसा इसलिए क्योंकि क़ातिलों ने इंसाफ़ लगाने वाली रूह को जलाकर राख करने की कोशिश की. इसे सुन अगर आपका गला सूख रहा है और मन में बैचेनी के साथ दिल भी बैठा जा रहा है, तो कान और दिमाग़ खोल के हैवानों के बारे में जान और अच्छे से समझ लीजिए क्योंकि यहां रिश्तों का पहले हाफ़ मर्डर होता है फिर बची कुची कसर उसी डोर को जला कर पूरी कर दी जाती है.
ADVERTISEMENT