खेत में खाना देने आई थी पत्नी, पति ने पत्नी को गला घोंटकर मार डाला

Rajasthan Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले के कोलारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मंगलवार को पत्नी की हत्या कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

28 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 28 2023 10:30 PM)

follow google news

Rajasthan Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले के कोलारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मंगलवार को पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कोलारी थाना क्षेत्र के मोलानी गांव में आरोपी राजवीर ने पत्नी संगीता की उस समय गला घोंटकर हत्या कर दी, जब वह उसे खेत में टिफिन देने गई थी।

उन्होंने बताया कि महिला टिफिन देने के बाद जब घर नहीं लौटी तो उसका जीजा खेत में गया और उसे मृत पाया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी पति ने उसका गला घोंट दिया और वहां से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और फरार पति की तलाश की जा रही है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp