Amroha, UP : सिपाही अगर किसी चोर को पकड़ता है तो उसमें कोई बड़ी बात नहीं, क्योंकि सिपाही का फर्ज है कि वो जुर्म करने वाले और कानून तोड़ने वाले को पकड़कर कानूनी पाठ पढ़ाए। लेकिन अगर खुद सिपाही चोरी करता हुआ रंगे हाथों पकड़ा जाए तो ये बात जरूर हर किसी को अपनी तरफ खींचती है। और जब ये बात किसी अवैध संबंध से ताल्लुक रखती है तब तो बात और भी ज्यादा चटकारे वाले ही जोती है। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है उत्तर प्रदेश के अमरोहा से। यहां एक सिपाही को एक महिला के साथ खुद महिला के पति ने रंगे हाथों पकड़ लिया। सिर्फ पकड़ा ही नहीं, बल्कि सिपाही को बाकायदा कमरे में कैद कर दिया।
सिपाही के साथ बीवी को बिस्तर पर देखा तो पति ने चली ये चाल, कमरे में कैद कॉन्स्टेबल का Video Viral
Amroha Constable Suspended: यूपी के अमरोहा के एक सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है, वो सिपाही एक मकान के कमरे में कैद है और घर के लोगों को धमका रहा है। आखिर ये कॉन्स्टेबल को किसने कमरे में बंद किया और वो सिपाही क्यों लोगों को धमकाने में लगा हुआ है, इसका खुलासा आपको भी चौंका देगा
ADVERTISEMENT
• 02:16 PM • 16 Aug 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
मोहल्ले की पुलिस चौकी में तैनात था कांस्टेबल
महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पति ने पकड़ा रंगे हाथ
एसपी तक पहुँची शिकायत, सिपाही सस्पेंड
कमरे में बंद सिपाही आजाद हुई करतूत
ADVERTISEMENT
कमरे में बंद सिपाही अपनी पूरी ताकत लगाकर चिल्ला चिल्ला कर उस महिला के पति को धमकाने की कोशिश में लगा रहा, मगर महिला का पति उन तस्वीरों और वीडियो में दर्ज धमकियों के साथ कहीं और नहीं गया बल्कि अपने शहर के कप्तान साहब के पास जा पहुँचा। कप्तान साहब को उसने जब सिपाही की करतूत बताई और सबूत दिखाए तो एसपी साहब फौरन एक्शन में आ गए और महकमे की नाक कटवाने के इल्जाम में सिपाही के खिलाफ एक्शन ले लिया।
वीडियो जब हुआ वायरल
मजे की बात ये है कि सिपाही के कमरे में बंद करने और सिपाही के चिल्ला चौथन करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी है। जिसे लोग बार बार देख रहे हैं। वीडियो देखकर लोगों के मन में एक ही सवाल खड़ा हो रहा कि आखिर ये पूरा मामला है क्या, तो इस पूरे किस्से की तफसील जो सामने आई वो और भी ज्यादा दिलचस्प है।
एक सिपाही ने की पड़ोसी की मदद
जो बात निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक सिपाही का नाम नरेश कुमार है और वो जिस पुलिस चौकी में तैनात था उसी मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहता था। उसी के पड़ोस में एक परिवार रहता है। लेकिन उस परिवार में अक्सर कलह मची रहती थी। पति पत्नी में किसी न किसी बात पर अनबन बनी रहती थी। एक रोज मियां बीवी का झगड़ा कुछ ज्यादा ही बढ़ गया। देखते ही देखते बात इलाके की पुलिस चौकी तक जा पहुँची। बीवी अपने मियां की हरकतों और उनके रवैये की शिकायत लेकर पुलिस के पास जा पहुँची।
हमदर्दी निभाई और बढ़ाई दोस्ती
इत्तेफाक से उस वक्त चौकी में यही सिपाही भी मौजूद था। उसने अपनी पड़ोसन को पहचान भी लिया। तब महिला ने सिपाही नरेश कुमार से अपना दर्द साझा किया। सिपाही ने पुलिस वाला फर्ज निभाते हुए फौरन महिला की तकलीफ सुनी, और उसके साथ हमदर्दी दिखाते हुए महिला के साथ उसके घर भी चला गया और पति को डांट डपट कर मामला शांत करवा दिया।
सिपाही और महिला के अवैध संबंध
महिला की समस्या कम हुई तो सिपाही को लेकर महिला के दिल में इज्जत बढ़ गई। इसी एक झगड़े की वजह से सिपाही को भी कभी कभी महिला से बात करने का मौका मिलने लगा। दोनों के बीच बातचीत का ये सिलसिला धीरे धीरे बढ़ने लगा और देखते ही देखते दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना शुरू हो गया। अब दोनों अक्सर खाली वक्त में एक दूसरे के हमदर्द बनने लगे। दोनों का साथ साथ वक्त बिताने का पता एक रोज महिला के पति को हो गया। पति को शक हुआ कि ये सिपाही के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं, लेकिन पति के पास कोई सुराग और सबूत नहीं थे।
सिपाही के साथ आपत्तिजनक हालत में पति ने देखा
सोमवार को उस महिला का पति अपने घर से ये कहकर निकला कि वो किसी काम से जा रहा है और देर शाम तक लौटेगा। महिला ने पति के जाते ही सिपाही को अपने घर बुलवा लिया और दोनों एक कमरे में बंद हो गए। मगर महिला की खराब किस्मत उसका पति थोड़ी ही देर में घर वापस लौट आया।
घर आते ही पति ने अपनी पत्नी को सिपाही के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया। पति ने फौरन पहले तो उसका वीडियो बनाया जिसको लेकर सिपाही ने उसके साथ मार पीट शुरू कर दी। दोनों के बीच हुई इस मारपीट और चीखपुकार को सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए।
कमरे में बंद किया कॉन्स्टेबल
इसी बीच महिला के पति ने मौका पाकर उस सिपाही को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद तो सिपाही ने चिल्ला चिल्ला कर सारा मोहल्ला ही सिर पर उठा लिया। इसी बीच हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी और कोतवाली से पुलिसकर्मी मौके पर जा पहुंचे और सिपाही को बड़ी मुश्किल से पति के चंगुल से आजाद कराया। मगर पति उस सिपाही की शिकायत लेकर शहर के कप्तान के पास जा पहुँचा। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि सिपाही नरेश कुमार निलंबित कर दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT