Delhi Crime News: दक्षिण दिल्ली में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली कुछ ही देर बाद मृतक की पत्नी ने भी खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान अजयपाल सिंह ओरगे (32) और मोनिका (32) के रूप में हुई है। वे ‘ट्रांजिट कैंप हुडको प्लेस’ में रहते थे।पुलिस को ‘ट्रांजिट कैंप हुडको प्लेस’ के ब्लॉक-3 ए के एक फ्लैट में आत्महत्या के बारे में दो बजकर 49 मिनट पर पीसीआर कॉल मिली।
Delhi Crime: दिल्ली में पति की खुदकुशी के बाद पत्नी ने भी कर ली आत्महत्या, हाल ही में हुई थी शादी
Husband-Wife Suicide: पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी, मृतकों की पहचान अजयपाल सिंह ओरगे (32) और मोनिका (32) के रूप में हुई है।
ADVERTISEMENT
दो परिवारों में शोक
02 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
पालम के महावीर एन्क्लेव में रहने वाले अजयपाल के दोस्त आशीष तिवारी ने यह फोन किया था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तब उसने मोनिका को बेहोश पाया और उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
ADVERTISEMENT
डीसीपी के मुताबिक मोनिका को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उसके पड़ोसियों ने बताया कि पहले मोनिका के पति अजयपाल ने कथित रूप से खुदकुशी की थी जो जोर बाग मेट्रो स्टेशन के समीप नागर विमानन निदेशालय की एक इकाई में परिचालन अधिकारी था।
पुलिस का कहना है कि मोनिका अपने पति को बेहाश पाकर अस्पताल ले गयी थी जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाद में वह घर लौटी एवं उसने भी जहर खा लिया। दोनों की हाल में शादी हुई थी। इस घटना के बाद से दोनों ही परिवार सदमें में हैं।
ADVERTISEMENT