मौत के 11 साल बाद पति ने किया Pregnant, 9 महीने बाद बच्चा भी हुआ, बीवी बोली सपने में आए थे 'वो'!

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने वायरल होकर सभी को हैरत में डाल दिया है। एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, इसमें कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन ताज्जुब इस बात का है कि उसके पति की मौत 11 साल पहले हो गई थी लेकिन महिला ने जो दावा किया उसकी वजह से लोग सिर पकड़े बैठे हैं।

CrimeTak

• 04:19 PM • 06 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

11 साल पहले हुई थी पति की मौत

point

महिला का दावा सपने में आए थे पति

point

महिला ने दिया बच्चे को जन्म, सोशल मीडिया पर वायरल

Viral Video: इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सरासर विज्ञान को ही चुनौती दे डाली। नए जमाने की तरक्कीपसंद साइंस को ठेंगा दिखाने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल है। इतना ही नहीं जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो भी सिर पकड़कर सोचने को मजबूर है। अभी तक तो सारा जमाना इस वीडियो को देखने के बाद विज्ञान की तमाम किताबें उलट पलटकर और सिर पकड़कर देख रहा है। क्योंकि इंसान के जीवन में अगर ऐसा मुमकिन है तो फिर कहा जा सकता है कि कुछ भी मुमकिन है। 

ऐसा सवाल जिसके बारे में सपने में भी नहीं सोच सकते

वीडियो की पुष्टि तो हम नहीं करते अलबत्ता इस वीडियो में जो कुछ भी दिखाया जा रहा है और जो कुछ भी बताया जा रहा है, वो आश्चर्यजनक किंतु सत्य वाली श्रेणी से किसी भी मामले में कम नहीं है। इस वीडियो में एक यूट्यूबर एक महिला से जो सवाल करता है, वो सवाल ही अपने आप में वो है जिसके बारे में कोई सपने में नहीं सोच सकता। 

पति की मौत के 11 साल बाद बच्चे का जन्म

इस महिला ने अभी हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है। लेकिन अब इस महिला की एक सच्चाई सुनने के बाद आपके होश उड़ सकते हैं क्योंकि महिला का दावा है कि बच्चा उसके पति से ही है। मगर इस महिला का एक सच ये भी है कि इसके पति का स्वर्गवास 11 साल पहले हो गया था। जी हां आपने ठीक पढ़ा। 11 महीने नहीं बल्कि 11 साल पहले। 

महिला का अजीब जवाब

तो क्या ये महिला पिछले 11 साल से गर्भवती थी। कदापि नहीं। तो फिर सवाल यही है कि तो ये गर्भवती कैसे हुई? इस सवाल पर महिला का जवाब सुनकर किसी का भी सिर चकरा सकता है और वो इस कलयुग से सीधा त्रेता युग में पहुँच सकता है, जहां मनचाहे तरीके और मन चाहे अंदाज में कोई महिला गर्भ धारण कर सकती थी और बच्चे जन सकती थी। 

सपने में आकर पति ने किया गर्भवती

इस महिला का दावा है कि इसके पति इसके सपने में आते थे, और बस उसी से उसको गर्भ ठहर गया। अब इस महिला के दावे को सुनकर जितने भी इंसानी साइंस को समझते हैं वो अपना सिर पकड़ सकते हैं और इस महिला के किरदार पर उंगली उठा सकते हैं, लेकिन फिलहाल तो इस महिला का यही दावा है कि उसे ये गर्भ उसके पति के सपने में आने की वजह से ही ठहरा है। 

महिला के दावे से सोशल मीडिया में लगी आग

जाहिर है महिला का ये दावा कई तरह के सवाल खड़े कर सकता है। हम किसी भी तरह के दावे को न तो मान रहे और न ही उससे इनकार कर रहे हम तो बस इस वायरल हो रहे वीडियो की उस खबर को पहुंचा रहे हैं जिसकी वजह से सोशल मीडिया में आग लगी है और लोग इस बात के चटकारे ले रहे हैं। 

महिला का अजीब तर्क

हालांकि विज्ञान तो यही कहता है कि किसी भी महिला को नौ महीने के गर्भ के बाद प्रसव होता है। कुछ एक अपवाद को छोड़ दें तो सामान्यतौर पर किसी भी महिला को 9 महीने का ही गर्भ हो सकता है। अपवाद में किसी किसी महिला के गर्भ धारण की मियाद एक या दो हफ्ते तक आगे पीछे तक कम ज्यादा हो सकती है। लेकिन पति की मौत के 11 साल बाद कोई महिला बच्चा जने और वो भी इस तर्क के बाद कि उसका पति उसके सपने में आता था इसलिए उसको गर्भ ठहर गया, किसी भी लिहाज से किसी के भी गले नहीं उतर रहा, लेकिन एक अजीबो गरीब सच्चाई के साथ ये वीडियो सामने आ गया है। 
 

    follow google newsfollow whatsapp