अश्विनी सिंह की रिपोर्ट
2 महीने के बच्चे को चाकू की नोंक पर लेकर विधवा मां के साथ गैंगरेप, रेप के बाद काटी 4 उंगलियां
Assam में बच्चे को बंधक बनाने के बाद विधवा महिला से rape, ज्यादती के बाद काटी महिला की चार उंगलियां
ADVERTISEMENT
09 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)
असम के कछार जिले में हुई इस वारदात ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर दिया है.दरअसल ये वारदात तब सामने आई जब पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की.पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वारदात 25 अक्टूबर की रात की है. वो अपने घर में सोई हुई थी उसी दौरान दो बदमाशों ने उसके घर की दीवार तोड़कर घर में दाखिल हुए.
ADVERTISEMENT
घर में दाखिल होने के बाद उन्होंने पीड़िता के दो महीने के बच्चे को उससे छीन लिया. दोनों ने बच्चों को मारने की धमकी दी और बच्चे को चाकू की नोंक पर रखने के बाद महिला के साथ बारी-बारी रेप किया. महिला के मुताबिक रेप के बाद दोनों ने उसे मारने की भी कोशिश की. उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया जिससे बचने के दौरान उसके हाथ की 4 उंगलियां कट गईं.
पीड़िता कचहर जिले के पुनीहवाई गांव की रहने वाली है. वो अपने बच्चे के साथ अकेली रहती है उसके पति की मौत कुछ वक्त पहले हो गई थी जबकि उसके मां-बाप को गुजरे हुए काफी वक्त बीत गया है. महिला के साथ ज्यादती करने वाले आरोपियों की पहचान उसने कर ली है. पीड़िता ने उनके नाम मनीरूद्दीन और रियाज बताए हैं. दोनों पास के ही बिडिया रतनपुर के रहने वाले हैं.
दोनों आरोपियों का ताल्लुक इलाके के अच्छे खानदानों से है. यही वजह है कि पीड़िता पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रही है. महिला के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में ढिलाई बरती और काफी मशक्कत के बाद दोनों की गिरफ्तारी हो सकी. फिलहाल महिला का इलाज असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
ADVERTISEMENT