रोहित कुमार सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
'विभागीय बैठक का ब्योरा सार्वजनिक क्यों किया?' क्या डीजी वाकई शोभा ओहटकर की फोन रिकॉर्डिंग आईजी विकास वैभव के पास है?
Bihar IPS Officers Controversy: बिहार के सीनियर आईपीएस आईजी विकास वैभव और डीजी के बीच तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
ADVERTISEMENT
Bihar IPS Officers Controversy
16 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
Bihar IPS Officers Controversy: बिहार के सीनियर आईपीएस आईजी विकास वैभव और डीजी के बीच तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दो आईपीएस अधिकारी के इस तरह से लड़ने पर बिहार सरकार अब सख्त हो गई है। विकास वैभव होमगार्ड और अग्निशमन सेवाएं विभाग के आईजी है। सवाल ये भी है कि
ADVERTISEMENT
क्या वाकई डीजी शोभा ओहटकर ने बदसलूकी की? क्योंकि विकास वैभव कह रहे हैं कि उनके पास शोभा ओहटकर की फोन रिकॉर्डिंग है।
बिहार सरकार के गृह विभाग ने विकास वैभव को नोटिस जारी कर पूछा है कि उन्होंने विभागीय बैठक का ब्योरा सार्वजनिक क्यों किया? , इसको लेकर क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए?
अब देखना ये होगा कि विकास वैभव इस पर क्या जवाब देते हैं? DG शोभा ओहटकर ने पहले ही विकास वैभव को शो कॉज नोटिस जारी किया हुआ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि विकास वैभव ने विभाग की बैठकों की फोन रिकॉर्डिंग की।
विकास वैभव के आरोप
विकास वैभव ने आरोप लगाया था कि उनके विभाग की डीजी ने उनके साथ बदसलूकी की है और गाली-गलौज किया है। विकास वैभव ने ट्वीट करके कहा था कि उनके पास शोभा ओहटकर की फोन रिकॉर्डिंग भी है जिसमें वह गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल करते हुई सुनाई दे रही हैं।
ADVERTISEMENT